CUET PG 2022 Exams Date: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट, CUET PG 2022 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया. इसके अलावा एग्जाम के शिफ्ट टाइम की भी घोषण भी NTA द्वारा कर दी गई है. लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक CUET PG 2022 की परीक्षाएं 1 से 11 सितंबर के बीच होंगी. इस परीक्षा में 3.5 लाख से ज्यादा छात्र हिस्सा लेंगे. यह परीक्षा भारत के 500 और विदेश के 13 शहरों में आयोजित की जाएगी.
किन-किन तारीख को होंगी ये परीक्षाओं
CUET PG 2022 परीक्षाओं का आयोजन 01, 02, 03, 04, 05, 06, 07, 09, 10 और 11 सितंबर 2022 को किया जाएगा.यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. इससे संबंधित अन्य जानकारियां CUET की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर अपडेट की जाएगी. बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को शैक्षणिक सत्र 2022-2023 के लिए 66 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के लिए स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
किसी भी तरह की परेशानी होने यहां करें शिकायत
अगर किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा को लेकर कोई समस्या या शिकायत है तो वह cuet-pg@nta.ac.in पर संपर्क कर सकता है. एडवांस सिटी और एडमिट कार्ड जारी करने की डेट्स की घोषणा भी आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in और CUET PG वेबसाइट cuet.nta.nic.in चेक कर सकते हैं. किसी भी अपडेट के लिए आजतक एजुकेशन को विजिट करते रहें.
कुमार कुणाल