CUET UG 2022: पहली बार आयोजित होने जा रहा सीयूईटी एग्‍जाम, कोचिंग से तैयारी को मजबूर छात्र

CUET 2022: पहले CUCET के जरिये देश की 14 सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जाता था. इस बार डीयू-जेएनयू और जामिया आदि यूनिवर्सिटी में दाख‍िले के लिए भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस्ट टेस्ट (CUET 2022)आयोजित किया जाएगा. 

Advertisement
Representational Photo (getty) Representational Photo (getty)

मानसी मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 24 जून 2022,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST
  • पहले से स्थापित कोचिंग संस्थानों ने भी शुरू क‍ी CUET क्लासेज
  • कोचिंग संस्थान 30 से 40 दिनों के क्रैश कोर्स दे रहे

CUET 2022: कॉमन यूनिवर्सिटी एड‍म‍िशन टेस्ट यानी CUET 2022 के एग्जाम जुलाई में होंगे, इसके जरिये देश की टॉप यूनिवर्सिटी जैसे डीयू, जेएनयू में छात्र दाखिला ले सकेंगे. इन विश्वविद्यालयों में दाख‍िला पाने की होड़ में जुटे छात्रों ने अभी से इस टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी है. देश भर में इसकी तैयारी के लिए कई कोचिंग संस्थान खुल गए हैं जहां छात्रों को इसकी तैयारी कराई जा रही है. 

Advertisement

इसके अलावा पहले से मौजूद बड़े कोचिंग संस्थान जो नीट या जेईई की कोचिंग के लिए फेमस थे, वो भी बच्चों को CUET की कोचिंग दे रहे हैं. बता दें कि नई श‍िक्षा नीति लागू होने के बाद अब यूनिवर्सिटी में दाख‍िले के लिए CUET 2022 टेस्ट होगा. इससे पहले 12वीं के नंबरों के आधार पर मेरिट से एडमिशन लिया जाता था. इस बार डीयू-जेएनयू और जामिया आदि यूनिवर्सिटी में दाख‍िले के लिए भी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस्ट टेस्ट (CUET 2022)आयोजित किया जाएगा.

NCERT पर आधारित होगा सीयूईटी 2022 
वैसे कहा ये जा रहा है कि ये टेस्ट बहुत ज्यादा टफ नहीं होगा. इसमें 12वीं तक का सिलेबस भर पढ़ लेना काफी है. यूजीसी के मुताबिक, CUET NCERT के 12वीं क्लास के सिलेबस पर आधारित होगा. वहीं इसके जनरल पेपर में भी 8वीं क्लास तक बेसिक मैथ्स आएगी. लेकिन नये टेस्ट को लेकर छात्र अभी पूरी तरह आश्वस्त नहीं है कि इसका पैटर्न कैसा होगा. किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे. यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा दे चुके एक छात्र ने कहा कि यह अच्छी बात है कि अब मेरिट के आधार पर एडमिशन के बजाय कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कर दिया गया है, लेकिन फिर भी उसके लिए तैयारी करना जरूरी लग रहा है. 

Advertisement

अलग-अलग विषयों की तैयारी 
इस परीक्षा से पहले ही कोचिंग संस्थानों ने क्रैश कोर्स, टेस्ट सीरीज, मॉक टेस्ट वगैरह तैयार कर लिए थे. कोचिंग संस्थान 30 से 40 दिनों के क्रैश कोर्स दे रहे हैं.  AAPT कोचिंग इंस्टीट्यूट इससे पहले सीयूसीईटी की तैयार के लिए जाना जाता रहा है, अब इस संस्थान के जरिये सीयूईटी की भी तैयारी कराई जा रही है. AaptPrep कोचिंग की एडमिशन काउंसलर प्रिया गुप्ता ने aajtak.in से बताया कि हम लोग 27 डोमेन सब्जेक्ट में तैयारी करा रहे हैं.

संस्थान अपने सभी 40 सेंटर्स से ह्यूमेनिटी, साइंस और कॉमर्स सभी स्ट्रीम में दाख‍िले के लिए तैयारी करा रहा है. सीयूईटी के लिए अब तक 8 से 9 हजार छात्र पूरे देश में कोर्स ज्वाइन कर चुके हैं. प्रिया ने कहा कि सीयूईटी के नाम पर वैसे तो देशभर में कई कोचिंग संस्थान खुल गए हैं लेकिन हर डोमेन मे तैयारी नहीं करा पा रहे. कोचिंग सेंटर सब्जेक्ट वाइज तैयारी करा रहे हैं. 

छात्र ऑनलाइन भी ले रहे कोचिंग 
UPE एकेडमी के ऑपरेशन मैनेजर निखिल‍ सिंह ने बताया कि सीयूईटी के लिए ऑफलाइन क्लासेज के लिए हमारे यहां 45 छात्रों ने एडमिशन लिया है. वहीं 60 स्टूडेंट्स ऑनलाइन में पढ़ रहे. ऑनलाइन में जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, यूपी आदि राज्यों से छात्र जुड़े हैं. वहीं आकाश और Byjus में भी सीयूईटी के बैच शुरू किए हैं. आकाश + BYJUs के नैशनल एकेडमिक डायरेक्टर अनुराग तिवारी ने कहा कि अभी हमारे पास 4000 छात्र सीयूईटी के लिए जुड़े हैं. हम लोग उन्हें क्रैश कोर्स, टेस्ट सीरीज और ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से टेस्ट के लिए ट्रेंड कर रहे हैं. खासकर साइंस डोमेन फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी के लिए तैयारी करा रहे हैं. आगे जनरल टेस्ट के लिए भी शुरू करने की तैयारी है. 

Advertisement

कितनी है फीस 
हर कोचिंग संस्थान अलग अलग तरह से छात्रों से फीस ले रहा है. ये 5 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक हैं. कोई संस्थान पैकेज के तौर पर पैसे ले रहा है तो कोई सब्जेक्ट वाइज, तो किसी ने क्लास वाइज फीस तय की है. छात्रों का कहना है कि सीयूईटी एकदम नया है,  इसलिए हमें कोचिंग ही एकमात्र रास्ता नजर आ रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement