CLAT Result 2024: अब 120 के बजाय इतने अंकों में से मिलेगा स्कोर, रिजल्ट आज होगा जारी

CLAT Result 2024: क्लैट फाइनल आंसर-की के बाद, अबकंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU), दिल्ली अपनी आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर क्लैट 2024 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. इसके बाद क्लैट स्कोर के आधार पर देशभर के 22 लॉ कॉलेजों में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:16 AM IST

CLAT 2024 Final Answer Key: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2024 की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है. जो उम्मीदवार क्लैट एग्जाम उपस्थित हुए थे, वे अब कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU) दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in के माध्यम से एंट्रेंस एग्जाम की फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं. 

120 नहीं अब, 118 अंकों में मिलेगा स्कोर
दरअसल, क्लैट एग्जाम 3 दिसंबर 2023 को भारत के 25 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 139 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित किया गया था. CLAT उत्तर कुंजी घोषणा के अनुसार, दो प्रश्न वापस ले लिए गए हैं: एक कानूनी तर्क भाग से और एक अंग्रेजी भाषा भाग से. इस प्रकार उम्मीदवारों को CLAT 2024 UG के लिए 120 अंकों के बजाय 118 अंकों के पैमाने पर स्कोर किया जाएगा.

Advertisement

इससे पहले, प्रीलिम्स आंसर-की 4 दिसंबर को जारी की गई थी और उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था. प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की जारी की गई है. आंसर-की डाउनलोड करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

CLAT Final Answer Key 2024: जानिए कैसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: CLAT की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
स्टेप 1: होमपेज पर जाएं और CLAT 2024 अंतिम उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 2: आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करके लॉग इन करें.
स्टेप 3: CLAT 2024 अंतिम उत्तर कुंजी आपके डिवाइस की स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे चेक करें.
स्टेप 4: भविष्य में उपयोग के लिए अंतिम उत्तर कुंजी 2024 को सेव करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

CLAT 2024 final answer key Direct Link

Advertisement

CLAT Result 2024: आज आएगा रिजल्ट
एनएलयू दिल्ली आज 10 दिसंबर 2023 को CLAT 2024 का रिजल्ट जारी करेगा. रिजल्ट, आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा, जिसे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉग इन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. उम्मीदवार, परीक्षा में अपने संभावित मार्क्स चेक करने के लिए फाइनल आंसर-की का इस्तेमाल कर सकते हैं. क्लैट रिजल्ट जारी होने के बाद लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 12 दिसंबर से शुरू होगी और 22 दिसंबर 2023 तक चलेगी.

बता दें कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज का कंसोर्टियम, देशभर के लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम यानी CLAT का आयोजन करता है. कई संबद्ध संस्थानों में एडमिशन के लिए क्लैट स्कोर को आधार बनाया जाता है. भारत में 22 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालय स्नातक (यूजी) और स्नातक (पीजी) कानून की डिग्री प्रदान करते हैं. इन कार्यक्रमों में आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) क्वालीफाई करना जरूरी होता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement