Class -1 Admission: पहली कक्षा में करा रहे हैं बच्चे का दाख‍िला? जानें- नये बदलाव

नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार, कक्षा 1 में एडमिशन के लिए बच्चे की उम्र 6 साल होनी चाहिए. सरकारी ने इसको लेकर ट्वीट करके नोटिस जारी किया है. जानिए- क्लास-वन एडमिशन से जुड़ी ये जरूरी बात.

Advertisement
Class 1 Admission Class 1 Admission

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

Class One Admission Age Limit: अगर आप इस साल या आने वाले सालों में अपने बच्चे का कक्षा 1 में एडमिशन करा रहे हैं तो यह ध्यान रखें कि बच्चे की उम्र 6 या उससे ज्यादा ही होनी चाहिए. नई शिक्षा नीति के नियमों के अनुसार, 2023 में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में एक नोटिस तैयार कर राज्यों को भेजा था. अब उन्हीं निर्देशों को रिपीट कर फिर से भेजा गया है. 

Advertisement

शिक्षा मंत्री ने जारी किया पत्र

पहली कक्षा में दाख‍िला लेने के लिए बच्चे की उम्र जुलाई माह में छह साल पूरी होनी चाहिए. छह साल का मतलब साढ़े पांच साल, सवा पांच साल नहीं है. सिक्स प्लस का मतलब है कि छह साल या उससे ज्यादा की उम्र के बच्चे का दाख‍िला पहली कक्षा में हो. दशिक्षा मंत्रालय ने 15 फरवरी, 2024 को एक पत्र जारी किया था. इसमें स्पष्ट लिखा है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए जल्द ही एडमिशन प्रोसेस शुरू होने वाला है. ऐसे में उम्मीद की जाती है कि सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब ग्रेड वन में एडमिशन के लिए बच्चे की एज लिमिट 6 ईयर्स प्लस कर दी गई होगी. एजुकेशन मिनिस्ट्री ने अपने X हैंडल पर भी इसकी जानकारी दी है. NEP 2020 और बच्चों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTE Act 2009) के तहत यह फैसला लिया गया है.

Advertisement

क्या है नई शिक्षा नीति 

नई शिक्षा नीति में 10+2 के फॉर्मेट को पूरी तरह खत्म करके 5+3+3+4 फॉर्मेट में ढाला जाएगा. इसका मतलब है कि अब स्कूल के पहले पांच साल में प्री-प्राइमरी स्कूल के तीन साल और कक्षा 1 और कक्षा 2 सहित फाउंडेशन स्टेज शामिल होंगे. फिर अगले तीन साल को कक्षा 3 से 5 की तैयारी के चरण में विभाजित किया जाएगा. इसके बाद में तीन साल मध्य चरण (कक्षा 6 से 8) और माध्यमिक अवस्था के चार वर्ष (कक्षा 9 से 12). इसके अलावा स्कूलों में कला, वाणिज्य, विज्ञान स्ट्रीम का कोई कठोर पालन नहीं होगा, छात्र अब जो भी पाठ्यक्रम चाहें, वो ले सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement