Bihar NEET UG Counselling 2022: बिहार नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें तरीका और फीस

Bihar NEET UG Counselling 2022 Registration: बिहार नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं. जो उम्मीदवार बिहार में मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेश कर सकते हैं.

Advertisement
Bihar NEET UG Counselling 2022 Bihar NEET UG Counselling 2022

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

Bihar NEET UG Counselling 2022: बिहार में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटेटिव एग्जाम बोर्ड (BCECEB) ने बिहार नीट यूजी (Bihar NEET UG) 2022 एडमिशन के लिए आज, 14 अक्टूबर 2022 से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है. जो उम्मीदवार काउंसलिंग राउंड में शामिल होने चाहते हैं, वे बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Advertisement

बिहार नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 14 अक्टूबर से शुरू हुए हैं, उम्मीदवार 20 अक्टूबर या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका नीचे देख सकते हैं.

Bihar NEET UG Counselling 2022: जानें कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'Bihar NEET UG Counselling 2022' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां लॉग इन क्रेडेंशियल्स दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
स्टेप 4:  एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस जमा करें.
स्टेप 5: आगे के लिए कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें व आगे के लिए प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

रजिस्ट्रेशन फीस
उम्मीदवार को बिहार नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. अनारक्षित / बीसी / ईबीसी उम्मीदवारों के लिए और रु। केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से गैर-वापसी योग्य पंजीकरण / परामर्श शुल्क के रूप में केवल एससी / एसटी / डीक्यू उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये फीस जमा करनी होगी.  फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई द्वारा किया जा सकता है. उम्मीदवार बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूरी जानकारी चेक कर सकते हैं.

Advertisement

यहां देखें जरूरी नोटिस-

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement