AIMA MAT 2024: शुरू हुए मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट के रजिस्ट्रेशन, नोट करें एग्जाम डेट्स

AIMA MAT 2024 Registration: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट फरवरी 2024 में आयोजित किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में बैठना चाहते हैं, वे  AIMA की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
AIMA MAT December 2023 admit cards to be out today. AIMA MAT December 2023 admit cards to be out today.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

AIMA MAT 2024 Registration: ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (AIMA) ने मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू दी है. AIMA MAT एग्जाम फरवरी में आयोजित किया जाएगा. जो स्टूडेंट्स इस एग्जाम में बैठना चाहते हैं, वे  AIMA की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एग्जाम डेट्स
शेड्यूल के अनुसार, पीबीटी मोड के लिए रजिस्ट्रेशन 20 फरवरी को, आईबीटी 21 फरवरी को और सीबीटी 5 मार्च 2024 को समाप्त होगा. पीबीटी मोड परीक्षण 25 फरवरी को, सीबीटी मोड 10 मार्च को और आईबीटी 24 फरवरी 2023 मोड में आयोजित किया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि पीबीटी का मतलब पेपर आधारित टेस्ट, सीबीटी का मतलब कंप्यूटर आधारित टेस्ट और आईबीटी का मतलब इंटरनेट आधारित टेस्ट है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अखिल भारतीय प्रबंधन संघ की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका नीचे देख सकते हैं.

AIMA MAT February 2024: जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले एआईएमए मैट की आधिकारिक वेबसाइट mat.aima.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, 'MAT February 2024' रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुल जाएगा, यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें.
स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.
स्टेप 6: एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Advertisement

एप्लीकेशन फीस
रिमोट प्रॉक्टर्ड इंटरनेट आधारित टेस्ट (आईबीटी) या पेपर आधारित टेस्ट (पीबीटी) या कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) के लिए आवेदन शुल्क 2100 रुपये है और डबल आईबीटी + आईबीटी या पीबीटी + आईबीटी या पीबीटी + सीबीटी या सीबीटी + आईबीटी के लिए 3300 रुपये फीस है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement