तमंचे पे डिस्को तो आपने सुना ही होगा, लेकिन आज हम आपको दिखा रहे हैं कि कैसे तमंचे पर केक खाया और खिलाया जाता है. दिल्ली में पिछले दिनों बाकायदा बदमाशों की पार्टी हुई. पार्टी में कई नामी बदमाश जूटे, गन की प्रिंट वाला केक काटा गया और तो और केक खाने के लिए भी पिस्तौल का ही इस्तेमाल हुआ. लेकिन इन सबसे बढ़कर ये कि इस पूरी पार्टी का बाकायदा फेसबुक पर लाइव प्रसारण हुआ. देखिए दो और दो साढ़े पांच में पूरी खबर.