ये तस्वीरें आपको विचलित कर सकती हैं लेकिन दिल्ली की हक़ीक़त और नागरिकता क़ानून के खिलाफ़ जारी प्रदर्शन की असलियत बताने के लिए ये तस्वीरें दिखानी भी ज़रूरी हैं. दो दिन पहले सीलमपुर इलाके में लोगों ने इस नए क़ानून के खिलाफ़ हिंसक प्रदर्शन किया था लेकिन प्रदर्शन के दौरान भीड़ के बीच एक ऐसा धमाका हुआ, जिससे एक लड़के का हाथ ही उड़ गया. क्या था ये धमाका? क्या था इस धमाके के पीछे की साज़िश? देखें पीसीआर.