चलो बाज़ार शो का मकसद केवल आपको शॉपिंग कराना ही नहीं, बल्कि आपको लेटेस्ट ट्रेंड्स से अपडेट रखना भी है, आज के शो में हमारी दो फैशन गाइड तनप्रीत और मनीषा आपको लेकर जा रहे हैं दिल्ली के मशहूर चांदनी चौक के बाजार और बताएंगे कि इस वेडिंग सीजन में कौन सा स्टाइल करेगा ट्रेंड. और लहंगे की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपको रूबरू कराएंगे लहंगों में क्या हैं इस बार का नया ट्रेंड.