भारतीय नौसेना ने आज से अरब सागर में युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया है. इस युद्ध अभ्यास के शुरू होते ही पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. पाकिस्तानी मीडिया में इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. भारतीय नौसेना समुद्र के रास्ते दुश्मनों को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस अभ्यास को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है.