Israel Iran Conflict Live Updates: ईरान ने इजरायल पर हमला करके पूरे मिडिल ईस्ट को बड़े युद्ध के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है. इस बीच इजरायल के आर्मी चीफ ने कहा है कि उनका देश मिडिल ईस्ट में कहीं भी हमला कर सकता है. उधर, ईरान के अटैक के बाद G7 देशों ने तनाव कम करने के लिए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई. G7 के नेताओं ने इजरायल के खिलाफ ईरान के हमले की कड़ी निंदा की. G7 में शामिल नेता ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की तैयारी में हैं. इजरायल पर ईरानी हमले और मिडिल ईस्ट में बढ़ रहे तनाव से जुड़े हर अपडेट aajtak.in पर पढ़ें.
द टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार इजरायली डिफेंस फोर्स ने कहा कि संदिग्ध विमान नजर आने के बाद बैट याम में अलर्ट सायरन एक्टिव हो गए हैं. होम फ्रंट कमांड ने तेल अवीव के साउथ में तटीय शहर के निवासियों को सुरक्षित क्षेत्रों में शरण लेने का निर्देश दिया है.
द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक इजरायली डिफेंस फोर्स ने थोड़ी देर पहले लेबनान की राजधानी बेरूत में हवाई हमला करने की पुष्टि की है. आईडीएफ ने हमले को टारगेटेड बताया और कहा कि आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी.
द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि पिछले 24 घंटों में लेबनान में हिज्बुल्लाह के ठिकानों पर इजरायली हमलों में 46 लोग मारे गए और 85 घायल हो गए हैं.
यूएन में इजरायल के राजदूत ने कहा कि तनाव कम करने के लिए सिर्फ आह्वान करने का समय खत्म हो गया है. डैनी डैनन ने यूएन सुरक्षा परिषद की आपातकालीन बैठक में कहा कि ईरान का असली चेहरा आतंक, मौत और अराजकता का है. उन्होंने कहा कि यह अब शब्दों की बात नहीं है. ईरान दुनिया के लिए एक बहुत ही वास्तविक और मौजूदा खतरा है, अगर उन्हें नहीं रोका गया, तो मिसाइलों की अगली लहर सिर्फ इजरायल पर नहीं गिरेंगी.
द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक उन्होंने इजरायल पर हुए ईरानी हमले को 10 मिलियन नागरिकों के खिलाफ एक निर्मम हमला और आक्रामकता का एक अभूतपूर्व कार्य बताया. डैनन ने जोर देकर कहा कि इजरायल तब तक नहीं रुकेगा, जब तक हमास और अन्य आतंकवादियों द्वारा बंधक बनाए गए सभी लोग इजरायल में वापस नहीं आ जाते.
लेबनानी सुरक्षा सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि बेरूत की शहर की सीमा के भीतर एक इजरायली हमला हुआ, जो शहर के केंद्र से बहुत दूर नहीं है. लेबनानी राजधानी के केंद्र में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने एक बड़ा धमाका सुना. इस हमले में एक इमारत को काफी नुकसान हुआ है, जिसमें तीसरी मंजिल पर आग जल रही है. यह हमला आईडीएफ द्वारा बेरूत में टारगेट अटैक की घोषणा के तुरंत बाद हुआ और हिज्बुल्लाह के करीबी एक सूत्र ने एएफपी को बताया कि आधी रात से ठीक पहले इजरायल ने बेरूत के दक्षिणी उपनगरों पर तीन हवाई हमले किए.
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि गुरुवार की सुबह मध्य बेरूत के बशौरा इलाके में इजरायली हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 11 घायल हो गए. द टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक हवाई हमले में आवासीय बशौरा जिले में एक बहुमंजिला इमारत के अपार्टमेंट में आग लग गई, जो संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय और संसद से बहुत दूर नहीं है. हालांकि घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंच गई है. हिजबुल्लाह के अल-मनार टीवी स्टेशन का कहना है कि हमले में आतंकवादी समूह की स्वास्थ्य इकाई के एक केंद्र को निशाना बनाया गया. हमले से पहले कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी.
इजरायली सेना ने कहा कि हमने घनी आबादी वाले गुश दान महानगरीय क्षेत्र के तट पर एक संदिग्ध हवाई टारगेट को रोका है. इस दौरान मिडिल इज़रायल में तेज़ धमाकों की आवाज़ सुनी गई. आईडीएफ के एक बयान में कहा गया है कि अलर्ट सायरन प्रोटोकॉल के अनुसार सक्रिय नहीं किए गए थे. रात भर हुए हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, जिसके लिए तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है.