भारत ने बुधवार देर रात 1.05 से 1.30 बजे तक पाकिस्तान और पीओके स्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) जैसे आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए. इन हमलों को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है, ये कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 26 निर्दोष लोग मारे गए थे. इन हमलों से भारत-पाकिस्तान के बीच दशकों पुराना सैन्य तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है.
भारत-पाकिस्तान के बीच 1947 से अब तक हुए सैन्य संघर्षों पर एक नजर...
1947-48: पहला भारत-पाकिस्तान युद्ध (कश्मीर युद्ध)
ये युद्ध अक्टूबर 1947 में तब शुरू हुआ, जब पाकिस्तान समर्थित कबायली लड़ाके जम्मू-कश्मीर में घुस आए थे, तब महाराजा हरि सिंह द्वारा भारत में विलय के बाद भारतीय सेना ने मोर्चा संभाला. जनवरी 1949 में संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से युद्धविराम हुआ और कश्मीर दो हिस्सों में बंट गया. भारत और पाकिस्तान के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) बनी.
1965: दूसरा INDIA-PAK जंग
5 अगस्त 1965 को पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन जिब्राल्टर' के तहत अपने सैनिकों को स्थानीय विद्रोही बनाकर जम्मू-कश्मीर में भेजा. भारत ने जवाबी सैन्य कार्रवाई की और युद्ध अंतरराष्ट्रीय सीमा तक फैल गया. 23 सितंबर 1965 को सोवियत संघ और अमेरिका की मध्यस्थता से युद्धविराम हुआ.
1971: बांग्लादेश मुक्ति युद्ध
पूर्वी पाकिस्तान (अब बांग्लादेश) में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए जा रहे नरसंहार और दमन के चलते भारत ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता संग्राम का समर्थन किया. 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तानी सेना ने आत्मसमर्पण किया और बांग्लादेश एक स्वतंत्र राष्ट्र बन गया.
1999: करगिल युद्ध
मई-जुलाई 1999 के बीच पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों ने करगिल की ऊंचाईयों पर कब्जा कर लिया. ये जंग मई से जुलाई तक लड़ी गयी थी, भारत ने 'ऑपरेशन विजय' और वायुसेना ने 'ऑपरेशन सफेद सागर' के जरिए इलाके को वापस हासिल किया. यह युद्ध 26 जुलाई को भारत की जीत के साथ समाप्त हुआ, जो अब 'करगिल विजय दिवस' के रूप में मनाया जाता है.
2016: उरी हमला और सर्जिकल स्ट्राइक
18 सितंबर को उरी स्थित भारतीय सेना के कैंप पर आतंकियों ने हमला किया, जिसमें 19 जवान शहीद हुए. इसके बाद 28-29 सितंबर को भारतीय सेना ने PoK में आतंकियों के लॉन्चपैड पर सर्जिकल स्ट्राइक की और कई आतंकियों को मार गिराया.
2019: पुलवामा हमला और बालाकोट एयरस्ट्राइक
14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आत्मघाती हमले में 40 CRPF जवान शहीद हुए थे. इसके जवाब में 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर एयरस्ट्राइक की. यह 1971 युद्ध के बाद पहली बार था, जब भारत ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर जाकर एयरस्ट्राइक की.
2025: ऑपरेशन सिंदूर
7 मई 2025 को भारत ने पाकिस्तान और PoK में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. इनमें बहावलपुर (JeM का मुख्यालय) और मुरिदके (LeT का गढ़) शामिल हैं. भारत सरकार ने स्पष्ट किया कि ये हमले 'सटीक, संतुलित और गैर-उत्तेजक' थे और किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया.
aajtak.in