Airbus-Tata भारत में बनाएंगे हेलिकॉप्टर की पहली प्राइवेट असेंबली लाइन, बनेगा ये खास चॉपर

Airbus ने घोषणा की है कि वो Tata Group के साथ मिलकर भारत में हेलिकॉप्टरों के निर्माण के लिए फाइनल असेंबली लाइन (FAL) बनाएगा. यह देश का पहला निजी हेलिकॉप्टर असेंबली लाइन होगा. यहां पर H125 हेलिकॉप्टर बनाए जाएंगे. आइए जानते हैं इस हेलिकॉप्टर की खासियत...

Advertisement
ये है Airbus का H125 Helicopter, जो अब वो Tata Group के साथ मिलकर भारत में बनाएगा. (सभी फोटोः एयरबस) ये है Airbus का H125 Helicopter, जो अब वो Tata Group के साथ मिलकर भारत में बनाएगा. (सभी फोटोः एयरबस)

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

एयरबस कंपनी और टाटा समूह की टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) देश का पहला प्राइवेट हेलिकॉप्टर असेंबली लाइन बनाने जा रहे हैं. इस बात की घोषणा एयरबस ने की है. यहां पर फाइलन असेंबली लाइन (FAL) बनाया जाएगा. इस लाइन में एयरबस के सबसे प्रसिद्ध H125 हेलिकॉप्टर बनाए जाएंगे. 

ये आम नागरिक हेलिकॉप्टर्स हैं जो यहां बनेंगे और दूसरे देशों में निर्यात किए जाएंगे. यह भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत मुहिम के लिए बड़ा कदम होगा. इससे देश को कई तरह से फायदा होगा. भारत में इस हेलिकॉप्टर में प्रमुख हिस्सों को जोड़ा जाएगा. एवियोनिक्स एंड मिशन सिस्टम लगाया जाएगा. इलेक्ट्रिकल हार्नेस इंस्टालेशन होंगे. हाइड्रोलिक सर्किट्स लगाए जाएंगे. प्लाइंट कंट्रोल्स लगेंगे. डायेमिक कंपोनेंट्स लगेंगे. फ्यूल सिस्टम और इंजन बनेगा. 

Advertisement

आइए जानते हैं अब इस हेलिकॉप्टर के बारे में... 

H125 हेलिकॉप्टर की खासियत... 

यह हेलिकॉप्टर किसी भी मौसम में उड़ान भरने लायक है. यह इकलौता हेलिकॉप्टर है जो Mount Everest पर लैंड कर चुका है. साल 2026 से भारत में इसका निर्माण शुरू हो जाएगा. यह हेलिकॉप्टर मल्टी-मिशन वर्कहॉर्स है. यानी यह इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेस, आपदा प्रबंधन, पुलिस फोर्स के लिए उपयोगी, एरियर वर्क कर सकता है. 

इस हेलिकॉप्टर में छह लोग बैठ सकते हैं. इस हेलिकॉप्टर को यूरोकॉप्टर भी बुलाते हैं. इसके दो वैरिएंट्स हैं. इसे एक ही पायलट उड़ाता है. 35.10 फीट लंबे इस हेलिकॉप्टर की ऊंचाई 10.4 फीट है. अधिकतम टेकऑफ वजन 2250 किलोग्राम है. यह एक सिंगल इंजन वाला हेलिकॉप्टर है. इसके रोटर का व्यास 35.1 फीट है. 

यह 245 km/hr की क्रूज स्पीड से उड़ान भरता है. अधिकतम 287 km/hr की स्पीड से उड़ान भर सकता है. एक बार में 662 किलोमीटर तक उड़ान भरने की रेंज है. अधिकतम 15,100 फीट की ऊंचाई तक जा सकता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement