तेलंगाना के हैदराबाद में दो बाइक सवार एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. दोनों बाइक सवारों की इस दर्दनाक हादसे में मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक चालक की तलाश कर रही है.
दिल दहला देने वाली यह घटना एक्स रोड स्थित बेगम बाजार इलाके की है. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात बाइक सवार दो लोग जनागम से हैदराबाद की ओर जा रहे थे. दोनों चौराहे के पास पहुंचे ही थे कि वे दोनों दूसरी तरफ से तेजी से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए.
ट्रक की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों बाइक सवार काफी फीट तक ट्रक के साथ घसीटते हुए दूर जाकर गिरे. जिसके बाद घायलों की मदद करने के बजाय ट्रक चालक बीच सड़क पर घायल पड़े एक बाइक सवार पर ट्रक चढ़ाते हुए वहां से भाग निकला.
दोनों बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. सीसीटीवी फुटेज में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह एक बाइक सवार ट्रक के पिछले टायरों की चपेट में आ जाता है. मृतकों की पहचान एम.जी. गौस और पेनगैय्याह के रूप में की गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.