गुजरात में बीते कुछ समय से लगातार दलितों के उत्पीड़न की वारदातें सामने आ रही हैं. अब गुजरात के बनासकांठा से सवर्णों की दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सवर्णों ने कोली समाज के तीन युवकों को महज इसलिए माफी मांगने पर मजबूर किया, क्योंकि उन्होंने अपने-अपने नाम के आगे क्षत्रिय लिख लिया.
पीड़ित युवकों से जबरन माफी मंगवाए जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने युवकों को घेर रखा है और उन्हें माफी मांगने के लिए धमकाया जा रहा है.
इतना ही नहीं युवकों को धमका रही भीड़ ने उन्हें एक शपथ भी दिलवाई, जिसमें पीड़ित युवकों को यह बोलने के लिए कहा गया, 'जिस कुल से हुं, उसी कुल का रहूंगा, कभी भी क्षत्रिय बनने की कोशिश नही करूंगा.'
दरअसल तीनों पीड़ित पिछड़ा वर्ग से आते हैं और उन्होंने फेसबुक पर अपने नाम के आगे रॉयल क्षत्रिय बापू लिखा था. बस इतनी सी बात पर सवर्णों का गुस्सा भड़क गया और दोनों युवकों को पकड़कर उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया.
जानकारी के मुताबिक, यह वाकया बनासकांठा के डीसा कि नानी भाखर गांव का है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, माफी मंगवाने से पहले सवर्णों ने युवकों की पिटाई भी की और पूरे वाकये का वीडियो भी बनाया .
विडीयो के वायरल होने के बाद इलाके का कोली समाज काफी नाराज है. कोली समाज के लोगो ने सरकार ने इस मामले में कार्यवाही कि मांग कि है.
गोपी घांघर / आशुतोष कुमार मौर्य