पिछड़ी जाति के युवकों ने लगाया क्षत्रिय सरनेम, सवर्णों ने मंगवाई माफी, VIDEO वायरल

युवकों को धमका रही भीड़ ने उन्हें एक शपथ भी दिलवाई, जिसमें पीड़ित युवकों को यह बोलने के लिए कहा गया, 'जिस कुल से हुं, उसी कुल का रहूंगा, कभी भी क्षत्रिय बनने की कोशिश नही करूंगा.'

Advertisement
क्षत्रिय लिखने पर मंगवाई माफी क्षत्रिय लिखने पर मंगवाई माफी

गोपी घांघर / आशुतोष कुमार मौर्य

  • बनासकांठा (गुजरात),
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

गुजरात में बीते कुछ समय से लगातार दलितों के उत्पीड़न की वारदातें सामने आ रही हैं. अब गुजरात के बनासकांठा से सवर्णों की दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सवर्णों ने कोली समाज के तीन युवकों को महज इसलिए माफी मांगने पर मजबूर किया, क्योंकि उन्होंने अपने-अपने नाम के आगे क्षत्रिय लिख लिया.

पीड़ित युवकों से जबरन माफी मंगवाए जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ ने युवकों को घेर रखा है और उन्हें माफी मांगने के लिए धमकाया जा रहा है.

Advertisement

इतना ही नहीं युवकों को धमका रही भीड़ ने उन्हें एक शपथ भी दिलवाई, जिसमें पीड़ित युवकों को यह बोलने के लिए कहा गया, 'जिस कुल से हुं, उसी कुल का रहूंगा, कभी भी क्षत्रिय बनने की कोशिश नही करूंगा.'

दरअसल तीनों पीड़ित पिछड़ा वर्ग से आते हैं और उन्होंने फेसबुक पर अपने नाम के आगे रॉयल क्षत्रिय बापू लिखा था. बस इतनी सी बात पर सवर्णों का गुस्सा भड़क गया और दोनों युवकों को पकड़कर उन्हें माफी मांगने के लिए मजबूर किया गया.

जानकारी के मुताबिक, यह वाकया बनासकांठा के डीसा कि नानी भाखर गांव का है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, माफी मंगवाने से पहले सवर्णों ने युवकों की पिटाई भी की और पूरे वाकये का वीडियो भी बनाया .

विडीयो के वायरल होने के बाद इलाके का कोली समाज काफी नाराज है. कोली समाज के लोगो ने सरकार ने इस मामले में कार्यवाही कि मांग कि है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement