दिल्ली के युवा शार्ट फिल्ममेकर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

दिल्ली के सबसे युवा शार्ट फिल्म मेकर हर्षित चड्ढा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. वह अपनी एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए घर से गया था. वे सभी एक पूल में पार्टी कर रहे थे. इस दौरान उसके दोस्त एक दूसरे को हाथ पांव पकड़कर पानी में फेंक रहे थे. हर्षित उनका वीडियो बना रहा था और तभी वह स्विमिंग पूल में गिर पड़ा.

Advertisement
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

परवेज़ सागर / राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

दिल्ली के सबसे युवा शार्ट फिल्म मेकर हर्षित चड्ढा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई. वह अपनी एक दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए घर से गया था. वे सभी एक पूल में पार्टी कर रहे थे. इस दौरान उसके दोस्त एक दूसरे को हाथ पांव पकड़कर पानी में फेंक रहे थे. हर्षित उनका वीडियो बना रहा था और तभी वह स्विमिंग पूल में गिर पड़ा.

Advertisement

दरअसल, बीती 29 सितंबर को हर्षित चड्ढा ने अपना 22वां जन्मदिन मनाया था. उसके अगले ही दिन 30 सितंबर की शाम को 7:30 बजे वह गुजरांवाला टाउन में अपनी एक दोस्त का जन्मदिन मनाने गया था. उसके सभी दोस्त एक दूसरे को पानी में फेंक रहे थे और वह उनका वीडियो बना रहा था.

हर्षित के परिवार वालों को दोस्तों ने खबर दी रात के एक बजे वह पूल से निकलते वक़्त उसके लैम्पपोस्ट से टकराकर गिर गया. मगर न तो उसके शरीर पर कोई चोट का निशान था और न ही उसका किसी से झगड़ा हुआ था. हर्षित के पिता राजेंद्र कुमार चड्ढा के मुताबिक पेंटमेड हॉस्पिटल ने उन्हें बताया कि हार्ट अटैक था. मगर जब वे उसे सर गंगाराम अस्पताल लेकर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि अभी नहीं पता चल पा रहा की मौत कैसे हुई होगी?

Advertisement

बीती 30 सितंबर को अस्पताल में एडमिट होने के बाद हर्षित आईसीयू में था. कुछ दिन पहले ही उसका ब्रेन फेल हुआ. और 6 दिन बाद उसकी गुरुवार को मौत हो गई. मृतक के दोस्त अक्षय ने बताया कि उसके सारे दोस्त गहरे सदमे में हैं.

दिल्ली नार्थ वेस्ट के डीसीपी मिलिंद ने बताया कि पुलिस ने लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मौत की असल वजह का पता पोस्टमोर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. पुलिस ने इस संबंध में आईपीसी की धारा 336, 338 और 304A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

हर्षित अनाथ बच्चों के लिए काम कर रहा था. शार्ट फ़िल्म मेकिंग के लिए उसे नेशनल अवार्ड मिला था. अभी कपिल देव की कंपनी 'slopho' के लिए फ्रीलांसिंग कर रहा था और 'मेक अ डिफरेंस' नाम के एक एनजीओ से जुड़कर अनाथ बच्चों के लिए काम कर रहा था. हाल ही में हर्षित ने GBroad पर शार्ट मूवी बनाई थी. जिसमें अभिनेत्री कल्कि और नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी थे. इस फिल्म को काफी सराहा गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement