3 तमंचों के साथ बर्थडे पर खिंचवाया फोटो, FB पर पोस्ट किया तो पहुंचा जेल

लोग अक्सर जोश में होश खो बैठते हैं. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के एटा में हुआ, जहां एक युवक ने अवैध तमंचों के साथ अपना फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और युवक को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
युवक ने अवैध तमंचों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर की फोस्ट (Photo Aajtak) युवक ने अवैध तमंचों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर की फोस्ट (Photo Aajtak)

aajtak.in

  • एटा ,
  • 07 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

  • जोश में खो दिया होश
  • पुलिस ने पहुंचाया जेल

उत्तर प्रदेश के एटा में एक युवक ने अपने जन्मदिन पार्टी में ऐसा होश खोया कि उसे जेल की हवा खानी पड़ी. अपनी बर्थडे पार्टी के दौरान युवक ने सोशल मीडिया पर अवैध तमंचों के साथ फोटो पोस्ट कर दी. फिर क्या था जैसे ही फोटो वायरल हुई पुलिस हरकत में आई और युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया.

Advertisement

अवैध तमंचों के साथ फोटो वायरल

यूपी पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि आरोपी कोतवाली देहात क्षेत्र के सल्लू पुरा गांव का रहने वाला है. जिसने अपनी बर्थडे पार्टी के दौरान दोनों हाथों में अवैध तमंचे और एक तमंचा कमर पर लगा कर तीन तमंचों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी. फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को समझा और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.

पुलिस ने युवक को भेजा जेल

पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि आरोपी का नाम मोनू उर्फ पंकज कश्यप है और ये थाना देहात कोतवाली का रहने वाला है. 4 अप्रैल को इसका जन्मदिन था और इसने अपने दोस्तों और नाते रिश्तेदारों को बर्थडे की पार्टी दी थी. फिर टशन में अवैध तमंचा लेकर फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. युवक फिलहाल जेल में है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement