उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार देर रात टाइल्स कारोबारी प्रदीप सिंह सेंगर के अपहरण के मामले में व्यापारी वर्ग गुस्से में है. व्यापारियों ने इस मामले में बांदा के एसपी र्कायालय का घेराव किया. व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोताही बरत रही है.
अपहृत व्यापारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है और अपराधियों का भी कोई सुराग नहीं मिला है. लिहाजा वह अपना विरोध दर्ज कराने के लिए घेराव कर रहे हैं. इस घेराव मे व्यापार मंडल के नेताओं समेत तमाम व्यापारी शामिल थे. व्यापारियों ने इस मामले में एसपी को प्रदीप सिंह सेंगर की सकुशल बरामदगी का भी अल्टीमेटम दिया. पुलिस अधिकारियों का कहना है मामले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
शुक्रवार की देर रात किया गया अगवा
दरअसल, यूपी के बांदा में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने टाइल्स शोरूम से कारोबारी प्रदीप सिंह सेंगर को अगवा कर लिया था. जिस वक्त व्यापारी को अगवा किया गया उनके पास 3 लाख कैश था. वह भी अपहरणकर्ता अपने साथ ले गए. अगवा करने के लिए अपराधियों ने प्रदीप सेंगर की गाड़ी का इस्तेमाल किया और उसी गाड़ी में लेकर फरार हो गए थे. जिसके बाद परिवार वालों ने और व्यापार संगठन के लोगों ने पुलिस से मदद की गुहार की.हालांकि पूरे शहर की नाकेबंदी की गई लेकिन आरोपियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया. फिलहाल पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अपराधियों की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. पुलिस की टीमें पूरी कोशिश कर रही हैं कि प्रदीप की जल्द से जल्द बरामदगी हो और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.
दीपक कुमार / शिवेंद्र श्रीवास्तव