बांदा: टाइल्स कारोबारी का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

यूपी के बांदा में शुक्रवार देर रात टाइल्स कारोबारी प्रदीप सिंह सेंगर को बदमाशों ने अगवा कर लिया. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

Advertisement
जांच में जुटी पुलिस जांच में जुटी पुलिस

दीपक कुमार / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार देर रात टाइल्स कारोबारी प्रदीप सिंह सेंगर के अपहरण के मामले में व्यापारी वर्ग गुस्‍से में है. व्‍यापारियों ने इस मामले में बांदा के एसपी र्कायालय का घेराव किया. व्यापारियों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोताही बरत रही है.  

अपहृत व्यापारी के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है और अपराधियों का भी कोई सुराग नहीं मिला है. लिहाजा वह अपना विरोध दर्ज कराने के लिए घेराव कर रहे हैं.   इस घेराव मे व्यापार मंडल के नेताओं समेत तमाम व्यापारी शामिल थे. व्यापारियों ने इस मामले में एसपी को प्रदीप सिंह सेंगर की सकुशल बरामदगी का भी अल्टीमेटम दिया.  पुलिस अधिकारियों का कहना है मामले में कुछ सुराग हाथ लगे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

शुक्रवार की देर रात किया गया अगवा

दरअसल, यूपी के बांदा में शुक्रवार की देर रात बदमाशों ने टाइल्स शोरूम से कारोबारी प्रदीप सिंह सेंगर को अगवा कर लिया था. जिस वक्त व्यापारी को अगवा किया गया उनके पास 3 लाख कैश था. वह भी अपहरणकर्ता अपने साथ ले गए. अगवा करने के लिए अपराधियों ने प्रदीप सेंगर की गाड़ी का इस्तेमाल किया और उसी गाड़ी में लेकर फरार हो गए थे. जिसके बाद परिवार वालों ने और व्यापार संगठन के लोगों ने पुलिस से मदद की गुहार की.

हालांकि पूरे शहर की नाकेबंदी की गई लेकिन आरोपियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल पाया. फिलहाल पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अपराधियों की तलाश के लिए कई टीमें लगाई गई हैं. पुलिस की टीमें पूरी कोशिश कर रही हैं कि प्रदीप की जल्द से जल्द बरामदगी हो और आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement