तहसीलदार का आरोप-बीजेपी एमपी सुब्रत पाठक ने समर्थकों संग घर में घुसकर पीटा

तहसीलदार अरविंद कुमार ने आरोप लगाया है कि सांसद ने फोन पर उन्हें गालियां दीं. इसके साथ हीतहसीलदार का यह भी आरोप है कि सांसद ने फोन पर ही दफ्तर में आकर मारने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि इस घटना की शिकायत उन्होंने डीएम से भी की, इसके बाद वे अपने घर चले गए.

Advertisement
कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (फोटो-Twitter) कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक (फोटो-Twitter)

aajtak.in

  • कन्नौज,
  • 07 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

  • बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक पर मारपीट का आरोप
  • तहसीलदार ने कहा- सांसद ने मुझे थप्पड़ से मारा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तहसीलदार ने स्थानीय बीजेपी सांसद पर मारपीट का आरोप लगाया है. कन्नौज के तहसीलदार अरविंद कुमार ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ उनके घर में घुस गए और उनके साथ मारपीट की.

समाजवादी पार्टी ने इस मामले को लेकर सांसद सुब्रत पाठक की कड़ी आलोचना की है और सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि आरोपी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

Advertisement

तहसीलदार का आरोप

कन्नौज सदर तहसीलदार अरविंद कुमार का कहना है कि सांसद सुब्रत पाठक की ओर से राशन वितरण के लिए लिस्ट भेजी गई थी, उनकी शिकायत थी लिस्ट के मुताबिक वितरण नहीं हो रहा है. अरविंद कुमार ने कहा कि सांसद सुब्रत पाठक ने जो लिस्ट भेजी थी उसके मुताबिक नायब तहसीलदार राशन बांट रहे थे.

कन्नौज से भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक ने तहसीलदार को घर में घुसकर पीटा।यदि तहसीलदार की गलती भी थी तो उस पर कार्रवाई...

Posted by Yogesh Yadav on Tuesday, April 7, 2020

फोन पर सांसद ने दी गालियां

अरविंद कुमार ने आरोप लगाया कि सांसद महोदय ने फोन पर उन्हें गालियां दीं. तहसीलदार का आरोप है कि उन्होंने फोन पर ही दफ्तर में आकर मारने की धमकी दी. तहसीलदार के मुताबिक इस घटना की शिकायत उन्होंने डीएम से भी की, इसके बाद वे अपने घर चले गए. तहसीलदार ने कहा कि थोड़ी ही देर में सांसद 20-25 लोगों के साथ उनके घर पर आ गए और दरवाजा पीटने लगे. इतने लोगों को देखकर मेरी पत्नी और बच्ची रोने लगी.

Advertisement

गिरा-गिरा कर मारने लगे

तहसीलदार ने पूरे घटनाक्रम का ब्यौरा दिया, "सांसद जी ने कहा कि तुमने सूची के मुताबिक वितरण क्यों नहीं किया...मैंने कहा कि सर वितरण कर रहा हूं, नायब साहब वितरित करा रहे हैं...मेरा मोबाइल छीन लिए और सांसद जी मुझे थप्पड़ से पीटने लगे...उनके साथ 20-25 लोग थे वे भी मुझे गिरा-गिरा कर मारने लगे..."

समाजवादी पार्टी ने की कार्रवाई की मांग

समाजवादी पार्टी ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और ट्वीट किया है. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वविटर हैंडल पर लिखा, " कानपुर के बाद कन्नौज में BJP MP ने घर पर खाने के पैकेट ना भिजवाने पर तहसीलदार के घर में घुस कर की पिटाई घोर निंदनीय. पीड़ित तहसीलदार से संवेदना! अपने दिए गए बयान पर अमल करते हुए आरोपी एमपी सुब्रत पाठक पर NSA लगाएं सीएम."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement