चेन्नई में बदमाशों ने चलती ट्रेन में लहराए हथियार, वीडियो वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ये हथियारबंद लड़के प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों में दहशत फैला रहे हैं. वीडियो में लड़कों के साथ एक कॉलेज का टैग भी दिखता है.

Advertisement
चेन्नई की ट्रेन में हथियार लहराते लड़कों का वीडियो वायरल चेन्नई की ट्रेन में हथियार लहराते लड़कों का वीडियो वायरल

आशुतोष कुमार मौर्य

  • चेन्नई,
  • 10 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

चेन्नई में चलती ट्रेन में हथियार लहराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लड़के चलती ट्रेन के फुटबोर्ड पर लटके हुए हैं और हंसिया, तलवार जैसे धारदार हथियार लहरा रहे हैं.

ये मनबढ़ लड़के ट्रेन के एक स्टेशन से गुजरने के दौरान प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों को हथियार दिखाकर धमका भी रहे हैं कि पीछे हट जाओ नहीं तो मार देंगे.

Advertisement

पहले ते वीडियो जैसे किसी फिल्म का सीक्वेंस सा लगता है, लेकिन वास्तविकता यह है कि यह वीडियो हकीकत की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ये हथियारबंद लड़के प्लेटफॉर्म पर खड़े लोगों में दहशत फैला रहे हैं. वीडियो में लड़कों के साथ एक कॉलेज का टैग भी दिखता है.

बाद में पुलिस ने अवाडी रेलवे स्टेशन पर चार लड़कों को हथियारों के साथ हिरासत में ले लिया. लेकिन पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए ये लड़के वीडियो में हथियार लहराने वालों में शामिल नहीं थे. पुलिस अभी पहचान नहीं कर पाई है कि ट्रेन पर चढ़कर हथियार लहराने वाले लड़के कौन हैं.

जांच से पता चला है कि भारतीराजा नाम के शख्स के फेसबुक पेज पर तीन वीडियो अपलोड किए गए थे. इनमें दो वीडियो कथित तौर पर पचईअप्पा कॉलेज के छात्रों के बताए जा रहे हैं, जो बसों की छत पर चढ़े हैं और ट्रेनों में खतरनाक तरीके से स्टंट करते दिख रहे हैं. फेसबुक पोस्ट पर कैप्शन भी दिया गया है कि 'ये है जैसे कि हम हैं, ये है जैसे कि हम रहेगे'.

Advertisement

जब पचईअप्पा कॉलेज के छात्रों से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बस पर चढ़ते हुए छात्रों का वीडियो देखकर कहा कि जब 'बस डे' मनाया जाता है तो ऐसा अक्सर होता है.

बता दें मुंबई की लोकल ट्रेनों में भी स्टंट करते लड़कों के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. ऐसे खतरनाक स्टंट के दौरान कई लड़कों की जान भी जा चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement