श्रीदेवी की मौत के बाद बड़ा सवाल, क्या बाथटब भी बन सकता है मौत की वजह?

बाथटब में डूबने से होने वाली मौतों को लेकर लोगों को नए सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, उनके ख़ून में अल्होकल था. यानि बाथटब में डूबने से पहले वह शराब के नशे में थीं.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

सुप्रतिम बनर्जी / शम्स ताहिर खान / आशुतोष कुमार मौर्य

  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

आपने नदी, तालाब, झील, झरने यहां तक कि स्वीमिंग पूल में डूबने से भी लोगों के मरने की खबरें सुनी होंगी, लेकिन क्या कभी बाथरूम में बने ख़ूबसूरत बाथटब में डूबने से भी किसी के मौत की ख़बर सुनी है? चूंकि हिंदुस्तानी घरों में अभी भी बाथटब का चलन ज़्यादा नहीं है, यह सवाल बहुतों को हैरान कर सकता है. लेकिन हक़ीक़त यही है कि दुनिया भर में हर साल हज़ारों लोग सिर्फ़ बाथटब में डूबने से ही बेमौत मारे जाते हैं और इनमें बच्चों की तादाद सबसे ज़्यादा होती है.

Advertisement

श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

एक अध्ययन के मुताबिक अकेले अमेरिका जैसे तरक्कीशुदा मुल्क में पिछले पांच वर्षों में बाथटब में डूबने से 1676 लोगों की जान जा चुकी है. यानि हर साल औसतन 335 लोगों की मौत और इनमें बच्चों की तादाद सबसे ज़्यादा है. क्योंकि जानकार बताते हैं कि किसी छोटे बच्चे के डूबने के लिए महज़ दो इंच पानी भी काफ़ी होता है.

असल में मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की दुबई के एक होटल में हुई मौत को लेकर अब जैसी कहानी सामने आई है, उसने बाथटब में डूबने से होने वाली मौतों को लेकर लोगों को नए सिरे से सोचने पर मजबूर कर दिया है. श्रीदेवी की मौत पर पहली ख़बर ये आई कि बाथरूम में कार्डिएक अरेस्ट होने की वजह से वह बाथटब में गिर गईं और उनकी मौत हो गई.

Advertisement

बाद में पता चला कि पानी से भरे बाथटब में गिरने से उनकी मौत हुई. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि उनके ख़ून में अल्होकल था. यानि बाथटब में डूबने से पहले वह शराब के नशे में थीं. तो क्या नशे की वजह से ही वह खुद को संभाल नहीं पाईं और बाथटब में डूब गईं? या फिर डूबने की वजह कोई और रही? लेकिन डूबने की वजह चाहे जो भी रही हो, इतना तो साफ़ है कि मौत बाथटब में डूबने के चलते ही हुई.

श्रीदेवी के पोस्टमार्टम में रिपोर्ट में हुए ये खुलासे

तो फिर सवाल ये है कि आख़िर कोई बालिग या समझदार इंसान किन हालात में और कैसे बाथटब में डूब सकता है? मोटे तौर पर इस सवाल के कुछेक जवाब हो सकते हैं...

1. अगर इंसान किसी गहरे नशे में हो

तेज़ नशे में डूबा इंसान अक्सर अपना ख्याल नहीं रख पाता. कहने का मतलब यह कि वह खुद को ठीक से संभाल नहीं सकता. ऐसे में यदि वह पानी से भरे बाथटब में भी गिरता है, तो कई बार खुद को बचा नहीं पाता और उसकी जान चली जाती है. यह नशा शराब का भी हो सकता है और किसी दूसरे ड्रग का भी. नशे की हालत में गिरने की वजह से कई बार घातक चोट भी लगती है और ऐसे में बाथटब डूबने की वजह बन सकता है.

Advertisement

2. कार्डियक अरेस्ट की हालत में

विज्ञान ने चाहे लाख तरक्की कर ली हो, लेकिन अब भी कोई दावे से नहीं कह सकता कि किसी को हार्ट अटैक कब आएगा? ऐसे में अगर किसी को बाथरूम में ही कार्डियक अरेस्ट हो जाए और वो बाथटब में गिरे या फिर बाथटब में नहाते हुए इसका शिकार हो तो उसकी डूबने से मौत हो सकती है.

कल लगेगा श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर लेप

3. नहाते-नहाते सो जाने पर

आम तौर पर ऐसा किसी बालिग और समझदार इंसान के साथ मुमकिन नहीं. लेकिन अगर इंसान नशे में हो तो यह भी मुमकिन है. वैसे दुनिया में नहाते-नहाते सो जाने और मौत के आगोश में चले जाने के भी ढेरों उदाहरण हैं, मगर इनमें ज़्यादातर छोटे बच्चे और बुजुर्ग हैं.

ज़ाहिर है, बाथटब आधुनिक जीवन शैली का एक शानदार आविष्कार है, जिसमें नहाने के साथ-साथ इंसान खुद को रिलैक्स भी कर लेता है. लेकिन कई बार बदकिस्मती और लापरवाही से यही मौत की वजह भी बन जाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement