यूपीः दुर्लभ प्रजाति के सांप बरामद, महिला गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर बहराइच जिले में एक महिला के कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के सांप बरामद किये गये हैं. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
तस्करी करने वाली महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया तस्करी करने वाली महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया

परवेज़ सागर / BHASHA

  • बहराइच,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा पर पकड़ी गई एक महिला के कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के सांप बरामद किये गये हैं. यह कार्रवाई बीएसएफ और वन विभाग की टीम ने अंजाम दी.

यूपी वन विभाग के रेंज अधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया कि बहराइच जिले के रूपईडीहा क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल और वन विभाग का संयुक्त दल गश्त पर था. इसी दौरान सीमा के पास पुतका नामक महिला को शक होने पर रोक लिया गया.

Advertisement

जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दुर्लभ सैंड बोआ प्रजाति के सांप बरामद किए गए. इन सांपों की कीमत कई लाख रुपये बतायी जाती है. यह सांप बहुत कम पाए जाते हैं.

पकड़ी गयी महिला ने बताया कि उसे वे सांप रूपईडीहा इलाके के गुलमा गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने नेपालगंज में एक शख्स के पास पहुंचाने के लिये दिये थे. इसके बदले में उसे सात हजार रुपये मिलने वाले थे.

रेंज अधिकारी सिद्दीकी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कराकर आरोपी महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. जबकि उसके पास से बरामद किए गए दुर्लभ प्रजाति के सांपों को वापस जंगल में छोड़ दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement