पंजाब के बरनाला जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर 55 साल के देवर ने अपनी 65 साल की बुजुर्ग भाभी के साथ बलात्कार किया. पुलिस ने आरोपी देवर को जेल भेज दिया है. इसके अलावा गांव के अन्य तीन लोगों पर भी इस महिला ने रेप का आरोप लगा था. लेकिन जांच के दौरान यह तीनों लोग निर्दोष पाए गये.
बरनाला जिले के गांव सुखपुरा मौड़ में एक देवर ने अपनी भाभी के साथ रेप किया. महिला ने गांव के ही अन्य तीन लोगों पर भी बलात्कार का आरोप लगाया था. लेकिन जांच में पाया गया कि यह तीनों आरोपी बेकसूर हैं. इस मामले में एसएसपी बरनाला ने सीआईए स्टाफ, डीएसपी, महिला इंस्पेक्टर की एक टीम (सिट) बनाकर जांच के आदेश दिये थे, जिसमें तीनों आरोपी निर्दोष निकले, जबकि महिला का देवर दोषी पाया गया. आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
65 साल की महिला से बलात्कार
एसएचओ अजैब सिंह का कहना है कि 10 मई को थाना शहना में बलात्कार पीड़ित बुजुर्ग महिला ने अपने देवर समेत गांव के तीन लोगों पर रेप का आरोप लगाया था. सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन गांव के तीन आरोपियों ने एसएसपी बरनाला से इस मामले की फिर से जांच के लिए गुहार लगाई थी.
आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा
इसके बाद उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (सिट) का गठन किया गया था और सिट ने मामले की गंभीरता से जांच करने के बाद रिपोर्ट एसएसपी बरनाला को सौंपी. जिसमें महिला के देवर लवप्रीत सिंह को दोषी पाया गया था. जबकि अन्य तीनों आरोपियों की इस मामले में कोई भूमिका नहीं पाई गई थी.
राजेश कुमार