पटना नगर निगम की मंगलवार को हुई बैठक के दौरान पार्षद पिंकी कुमारी ने आरोप लगाया कि मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर कुमार ने उनको देखकर आंख मारी. पिंकी कुमारी जो वार्ड संख्या 21 की पार्षद हैं, ने इस मामले को लेकर कदम कुंआ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पिंकी कुमारी का कहना है कि नगर निगम की बैठक के दौरान मेयर सीता साहू जो योजना लाई थीं, उसका उन्होंने विरोध किया तो सदन में ही मौजूद उनके बेटे शिशिर कुमार ने उनको देखकर अभद्र इशारे किए और आंख मारी.
पिंकी कुमारी ने कहा सदन में जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त उन्होंने शिशिर कुमार को कहा कि वह उनकी मेयर मां से शिकायत करेंगी, मगर इसके बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आए. उन्होंने कहा कि पहले तो सुशील कुमार की हरकत को उन्होंने नजरअंदाज किया लेकिन जब वह लगातार अभद्र व्यवहार करते रहे तो उन्होंने फिर इस मामले को जोर-शोर से उठाया.
वहीं दूसरी तरफ मेयर के बेटे शिशिर कुमार ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है और कहा कि वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी खुद विवादित महिला हैं. शिशिर कुमार ने कहा कि क्योंकि उन्हें नगर निगम की स्थाई समिति से बाहर कर दिया गया है इसी वजह से दुर्भावना से प्रेरित होकर उन्होंने उनके खिलाफ आंख मारने की शिकायत की है.
रोहित कुमार सिंह