साधुओं की मॉब लिंचिंग के दूसरे दिन भी पुलिस पर पथराव, SDPO को करनी पड़ी थी फायरिंग

मॉब लिंचिंग की घटना के बाद जब 17 अप्रैल को पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो ग्रामीणों ने फिर से पथराव किया. इस दौरान एसडीपीओ जवाहर ने दो राउंड फायरिंग की और लोगों को तितर-बितर किया.

Advertisement
पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी

दिव्येश सिंह

  • मुंबई,
  • 20 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

  • पालघर में दो साधुओं और ड्राइवर की पीट-पीटकर हत्या
  • मामले में 110 लोग गिरफ्तार, CID क्राइम कर रही जांच

महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की मॉब लिंचिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. एक ओर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दोषियों को नहीं बख्शेंगे की बात कही है, तो दूसरी ओर लापरवाही के आरोप दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. एक हाईलेवल कमेटी को मामले की जांच कर रही है. जांच में पुलिसिया लापरवाही की एक और पोल खुली है.

Advertisement

साधुओं की मॉब लिंचिंग से पहले की शाम पुलिस इंस्पेक्टर काले, एक डॉक्टर और तीन पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला किया था. इसके बाद भी पुलिस की ओर से जरूरी कदम नहीं उठाए गए. न तो अफवाहों को रोकने की कोशिश की और न ही ग्रामीणों की अवैध पहरेदारी को हटाया गया. अगर उस वक्त कार्रवाई की गई होती तो शायद साधुओं के साथ घटना नहीं होती.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मॉब लिंचिंग की घटना के बाद भी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला किया था. घटना के बाद जब 17 अप्रैल को पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने पहुंची तो ग्रामीणों ने फिर से पथराव किया. इस दौरान एसडीपीओ जवाहर ने दो राउंड फायरिंग की और लोगों को तितर-बितर किया. इसके बाद से अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें

सीआईडी क्राइम को सौंपी गई जांच

महाराष्ट्र के डीजीपी ने कहा कि पालघर मामले में अब तक 110 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसमें 9 नाबालिग हैं. पूरे मामले की जांच सीआईडी क्राइम को सौंप दी गई है. इसके अलावा पुलिस स्टेशन की लापरवाही की जांच आईजी कोंकण कर रहे हैं. इस मामले में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड किए जा चुके हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

'हिंदू-मुस्लिम जैसा कोई मामला नहीं'

इस बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये हिंदू-मुस्लिम जैसा कोई मामला नहीं है, मेरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी बात हुई है. हर किसी को समझाया गया है कि ये धर्म से जुड़ा मामला नहीं है, लेकिन जो भी सोशल मीडिया के जरिए आग लगाने और मामला भड़काने की कोशिश करेगा उसपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

क्या है मामला

16-17 अप्रैल की दरमियानी रात को पालघर से करीब 100 किलोमीटर दूर मॉब लिंचिंग की वारदात हुई. पालघर के गड़चिनचले गांव में मुंबई से सूरत जा रहे दो साधुओं और ड्राइवर की गाड़ी रोक कर जान ले ली. भीड़ के हत्थे चढ़े साधु मुंबई के जोगेश्वरी स्थित हनुमान मंदिर के थे. दोनों साधु मुंबई से सूरत अपने गुरू के अंतिम संस्कार में जा रहे थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement