पाक में अजहर की संपत्ति होगी जब्त, यात्रा पर प्रतिबंध लगाने का आदेश

संयुक्त राष्ट्र संघ ने आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया है. इस पर बयान जारी करते हुए पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय समुदाय को पूरी तरह से सहयोग करेगा.

Advertisement
आतंकी मसूद अजहर भारत के खिलाफ कई हमलों में शामिल था (फाइल फोटो) आतंकी मसूद अजहर भारत के खिलाफ कई हमलों में शामिल था (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2019,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ‘जैश-ए-मोहम्मद’ सरगना मसूद अजहर को ‘वैश्विक आतंकवादी’घोषित कर दिया गया है. वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान ने उसकी संपत्ति जब्त करने और उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद मसूद अजहर पर हथियारों की खरीद-फरोख्त का भी प्रतिबंध लगा गया है.

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और अल-कायदा संबंधी संयुक्त राष्ट्र संघ की प्रतिबंध समिति ने बुधवार को पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था. पाकिस्तान के सेक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसीपी) ने बृहस्पतिवार को सभी गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं और नियमन अधिकारियों को मसूद अजहर के सभी निवेश खातों को ब्लॉक करने का आदेश दिया.

Advertisement

पाकिस्तान के सेक्युरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन ने आदेश दिया कि सभी कंपनियां उसके डेटा को स्कैन करेंगी और मसूद अजहर के खातों पर की गई आवश्यक कार्रवाई के बारे में तीन दिनों के अंदर सूचना देंगी. पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि अजहर पहले से ही आतंक रोधी कानून की चौथी अनुसूची में है और पुलिस की इजाजत के बगैर यात्रा नहीं कर सकेगा.

इसके तहत सूचीबद्ध होने पर उस पर कोई हथियार रखने की भी पाबंदी होगी. अजहर का नाम ‘नेशनल एंटी टेररिस्ट ऑथरिटी’ के प्रतिबंधित लोगों की सूची में शामिल है. पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल के मुताबिक पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय से पूरी तरह से सहयोग करेगा और नियमों का पालन करेगा.

उन्होंने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान मसूद अजहर पर लगे प्रतिबंधों को फौरन लागू करेगा. पाक विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी अधिसूचना में कहा, ‘संघ सरकार को यह आदेश देते हुए प्रसन्नता हो रही है कि अजहर के खिलाफ प्रस्ताव 2368 (2017) का पूर्ण रूप से पालन होगा।’पाकिस्तान सरकार ने अधिकारियों को अधिसूचना के आधार पर जैश सरगना मसूद अजहर के खिलाफ समुचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement