नीतीश कटारा हत्याकांड मामले में नीलम कटारा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. नीलम कटारा ने इस मामले में सोमवार को सुनाए गए फैसले को अपनी 'सबसे बड़ी जीत' बताया. उन्होंने दोषियों को मिली 25 साल कारावास की सजा को न्यायसंगत करार दिया.
अपने बेटे को न्याय दिलाने के लिए लंबी और कठिन लड़ाई लड़ने वाली नीलम कटारा ने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि आमतौर पर उम्रकैद में दी जाने वाली 14 साल की सजा के मुकाबले उनके बेटे के हत्यारों को न्यायालय ने कहीं ज्यादा साल की सजा सुनाई है. नीलम ने सजा की अवधि पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि, 'दोषियों को 25 साल की सजा दिए जाने से मैं खुश हूं. हाईकोर्ट ने इसे आम हत्या का मामला नहीं माना था.'
नीलम ने आगे कहा कि हाईकोर्ट ने इसे ऑनर किलिंग का मामला करार दिया था, जिसे कुछ अमीर और ताकतवर लोगों ने अंजाम दिया था. उन्होंने कहा, यहीं वजह थी कि अदालत ने दोषियों को 14 साल की नहीं बल्कि 30 साल की सजा सुनाई थी. नीलम ने आगे कहा कि विकास यादव और विशाल यादव को 25 साल से पहले राहत नहीं मिलेगी और यह मेरी सबसे बड़ी जीत है.
वहीं उन्होंने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि देश के युवाओं के लिए भी यह बहुत बड़ी बात है, क्योंकि अदालत ने इस मामले में एक स्पष्ट रूख अपनाया है.
बता दें कि नीतीश कटारा की हत्या साल 2002 में 16-17 फरवरी की दरम्यानी रात को दिल्ली में की गई थी. दरअसल नीतीश के बाहुबली नेता डी.पी. यादव की बेटी भारती यादव से प्रेम संबंध थे. जिनसे भारती का भाई विकास यादव खुश नहीं था. विकास ने अपने चचेरे भाई विशाल यादव और सुखदेव पहलवान के साथ मिलकर नीतीश की हत्या कर दी थी.
राहुल सिंह