कोलकाता में होटल मैनेजमेंट के छात्र ने की खुदकुशी, पढ़ाई को लेकर था तनाव

पढ़ाई और नौकरी के बढ़ते दबाव के कारण देश में खुदकुशी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसी ही एक घटना कोलकाता में घटी जहां होटल मैनेजमेंट के तीसरे वर्ष का छात्र पढ़ाई का भार सहन नहीं कर सका और उसने खुदकुशी कर ली.

Advertisement
होटल मैनेजमेंट के छात्र ने की खुदकुशी (फोटो-इंद्रजीत) होटल मैनेजमेंट के छात्र ने की खुदकुशी (फोटो-इंद्रजीत)

इंद्रजीत कुंडू

  • कोलकाता,
  • 30 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

पढ़ाई और नौकरी के बढ़ते दबाव के कारण देश में खुदकुशी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसी ही एक घटना कोलकाता में घटी जहां होटल मैनेजमेंट के तीसरे वर्ष का छात्र पढ़ाई का भार सह नहीं सका और उसने खुदकुशी कर ली.

खुदकुशी करने वाले छात्र का नाम अरित्रा मुखर्जी है और वह कोलकाता के तरातला में प्रतिष्ठित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) में तीसरे वर्ष का छात्र था. उसने गुरुवार को अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर जान दे दी. माना जा रहा है कि मृतक छात्र तनाव में था.

Advertisement

पुलिस को मृतक के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है. गुरुवार को जब मृतक अरित्रा मुखर्जी के परिवारवाले जब फोन के जरिए उससे संपर्क नहीं कर पाए तो उसकी मां ने हॉस्टल के वॉर्डन को इस संबंध में फोन कर उसके बारे में जानकारी हासिल करने की कोशिश की.

इसके बाद कॉलेज प्रशासन छात्र के कमरे पर पहुंचा जो अंदर से बंद था. पुलिस कमरे के दरवाजे को तोड़कर अंदर पहुंची. पुलिस के अनुसार अरित्रा मुखर्जी एक सड़क हादसे के बाद न्यूरोलॉजिकल समस्या से परेशान था और इसी कारण वह तनाव में रहता था, यह बात उसके परिजनों को भी मालूम थी.

अरित्रा मुखर्जी ने हाल ही में कोलकाता के एक 5 सितारा होटल में सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरी की थी. हालांकि उसके सुसाइड नोट में लिखा है कि पढ़ाई के दबाव को झेल पाने में असमर्थ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement