जेडीयू MLA के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज

जदयू विधायक गिरधारी यादव और उनके भाई लालधारी यादव सहित 10 लोगों के खिलाफ मोहनपुर थाना में 24 वर्षीय युवक सचिन कुमार की हत्या के इरादे से अपहरण के आरोप में युवक के पिता महेन्द्र प्रसाद वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Advertisement
जदयू विधायक गिरधारी यादव जदयू विधायक गिरधारी यादव

मुकेश कुमार / IANS

  • पटना,
  • 21 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

बिहार में जनता दल (यूनाइटेड) के एक और विधायक विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. बेलहर से विधायक गिरधारी यादव पर झारखंड में देवघर के मोहनपुर थाना में हत्या के इरादे से एक युवक के अपहरण का केस दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जदयू विधायक गिरधारी यादव और उनके भाई लालधारी यादव सहित 10 लोगों के खिलाफ मोहनपुर थाना में 24 वर्षीय युवक सचिन कुमार की हत्या के इरादे से अपहरण के आरोप में युवक के पिता महेन्द्र प्रसाद वर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

Advertisement

17 जनवरी से लापता है पीड़ित युवक
थाना प्रभारी रंजन कुमार सिन्हा ने गुरुवार को बताया कि मोहनपुर थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रामपुर गांव निवासी सचिन 17 जनवरी से लापता है. उसके पिता ने आरोप लगाया है कि 17 जनवरी की दोपहर में उनका बेटा घर से बाहर घूमने निकला, लेकिन वह अब तक नहीं लौटा.

मामले की छानबीन कर रही है पुलिस
पुलिस अधीक्षक ए विजयालक्ष्मी ने बताया कि पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले खोजबीन के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. पीड़िता पिता महेंद्र प्रसाद वर्मा बांका के चानन प्रखंड में 'प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति के अध्यक्ष हैं.

दो जदयू विधायकों पर भी लगा आरोप
बताते चलें कि रविवार को जदयू की विधायक बीमा भारती पर अपने पति अवधेश मंडल को पुलिस हिरासत से भगाने का आरोप लगा था. वहीं, जदयू विधायक सरफराज आलम पर राजधानी एक्सप्रेस में एक दंपति से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा. पुलिस इन दोनों मामलों की भी जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement