मुंबईः US डॉलर लेकर जा रहा था दुबई, एयरपोर्ट पर गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलीजेंस यूनिट (एआईयू) ने 10 लाख रुपये की देशी-विदेशी करेंसी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया आरोपी मुंबई से दुबई जा रहा था.

Advertisement
आरोपी के पास से बरामद हुई करेंसी आरोपी के पास से बरामद हुई करेंसी

विरेंद्रसिंह घुनावत

  • मुंबई,
  • 24 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंटेलीजेंस यूनिट (एआईयू) ने 10 लाख रुपये की देशी-विदेशी करेंसी के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आया आरोपी मुंबई से दुबई जा रहा था. एआईयू टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को दीपक कुमार नामक एक शख्स की तलाशी के दौरान एआईयू अधिकारियों को उसके पास से 10 हजार यूएस डॉलर और 3 लाख 26 हजार रुपये भारतीय करेंसी में बरामद हुए. पूछताछ में आरोपी रकम के जुड़े सवालों का सही जवाब नहीं दे पाया.

Advertisement

जिसके बाद बरामद रकम को जब्त कर लिया गया. यूएस डॉलर और भारतीय करेंसी की वैल्यू 10 लाख रुपये है. फिलहाल आरोपी शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. एआईयू अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. साथ ही अधिकारियों की एक टीम दीपक से भी पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement