सीएम के बेटे की आवाज निकालकर उड़ा ले गया ऑडी कार, हूबहू नकल करता है ये ह‍िस्ट्रीशीटर

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे की आवाज निकालकर एक हिस्ट्रीशीटर ऑडी के शोरूम से ऑडी कार ले भागा.

Advertisement
वैभव गहलोत और सुरेश घांची. वैभव गहलोत और सुरेश घांची.

शरत कुमार

  • जोधपुर ,
  • 05 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

  • सीएम गहलोत के बेटे की आवाज निकालकर हिस्ट्रीशीटर ने उड़ाई ऑडी कार
  • क‍िसी की भी आवाज न‍िकाल लेता है ह‍िस्ट्रीशीटर सुरेश घांची

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे की आवाज निकालकर एक हिस्ट्रीशीटर ऑडी के शोरूम से ऑडी कार ले भागा. इतना ही नहीं कुछ द‍िन पहले भी वह इसी तर्ज पर दो महंगी गाड़‍ियों को उड़ा ले गया. ताजा घटना राजस्थान के जोधपुर ज‍िले की है.

Advertisement

राजस्थान के पाली जिले के हिस्ट्रीशीटर सुरेश घांची के बारे में कहा जाता है कि वह किसी की भी आवाज हूबहू नकल कर सकता है. इसी का फायदा उठाकर उसने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की आवाज में जोधपुर के ऑडी के शोरूम के मालिक से बात की और कहा कि हमारे जानने वाले आ रहे हैं, उनको एक अच्छी कंडीशन की सेकंड हैंड ऑडी कार दे देना.

फोन आ गया है, कार ले जाइए

उसके बाद घांची ऑडी के शोरूम पर पहुंचा और कहा कि उसको वैभव गहलोत ने भेजा है. मैं आपकी बात उनसे करा देता हूं और आप ऑडी कार दे दीजिए. मैनेजर ने कहा कि वैभव गहलोत जी का फोन आ गया है, आप पसंद करके कार ले जाएं.

चेक बैंक में लगाया तो चेक बाउंस

Advertisement

कार की कीमत के एडवांस के रूप में उसने 50 लाख 75 हजार रुपये का चेक दिया. शोरूम के मालिक ने जब चेक बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया उसके बाद जब शोरूम के मैनेजर ने पता किया तो पता चला कि वैभव गहलोत ने किसी के लिए फोन नहीं किया था.

घांची को पकड़ने के ल‍िए बनी टीम

बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर घांची 19 अगस्त को भी पूर्व विधायक भीमराज भाटी की आवाज निकाल कर एक शोरूम से दो गाड़ियां उठा ले गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. घांची को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement