क्राइम कैप्सूल: बेरोजगारी से परेशान शख्स ने की आत्महत्या, पति ने किया पत्नी का कत्ल

मुकेश दो दिन पहले अपने 12 हजार के मोबाइल को सिर्फ ढाई हजार में बेच दिया ताकि घर के लिए खाने पीने का सामान लाया जा सके. मुकेश DLF5 में एक कच्चे घर में अपने तीन छोटे बच्चों के साथ रहता था. उसकी पत्नी ने बताया कि घर में खाने को कुछ नहीं बचा था. मुकेश ने खर्चे के लिए कई दोस्तों से पैसे भी लिए और आखिर में फोन बेच दिया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 1:10 AM IST

  • लॉकडाउन में बेरोजगारी से परेशान शख्स ने की आत्महत्या
  • गुरुग्राम में पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बेरोजगारी और भूख से परेशान एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. दरअसल, ये शख्स लॉकडाउन में बेरोजगारी और भूख से परेशान था. मृतक मुकेश पेशे से पेंटर था और लॉकडाउन होने के बाद से पैसों को लेकर परेशान रहने लगा था. जो पैसे उसने बचाकर रखे थे वो धीरे-धीरे खत्म हो गए और हालत ये थे कि कहीं कोई काम भी नहीं था. लिहाजा मुकेश ने अपना मोबाइल फोन बेचकर कुछ दिन परिवार का पेट पाला. फिर उसने घर में ही पंखे से लटक कर खुदकुशी कर ली.

Advertisement

मुकेश ने की आत्महत्या

दो दिन पहले उसने अपना 12 हजार के मोबाइल को सिर्फ ढाई हजार में बेच दिया ताकि घर के लिए खाने पीने का सामान लाया जा सके. मुकेश DLF5 में एक कच्चे घर में अपने तीन छोटे बच्चों के साथ रहता था. उसकी पत्नी ने बताया कि घर में खाने को कुछ नहीं बचा था. मुकेश ने खर्चे के लिए कई दोस्तों से पैसे भी लिए और आखिर में फोन बेच दिया.

पति ने की पत्नी की बेरहमी से हत्या

दूसरी घटना में गुरुग्राम में ही एक पति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना राजीव नगर इलाके की है. पुलिस ने पड़ोसियों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन कर दिया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक पति-पत्नी मूलरूप से बंगाल के रहने वाले हैं. पिछले कुछ समय से दोनों पीजी में रहते थे. शुक्रवार को इनके कमरे से चहल-पहल न होने के कारण पीजी मालिक और पड़ोसियों ने इसकी सुचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने जब कमरे के दरवाजा को तोड़ा और कमरे की तलाशी ली तो बैड के अंदर एक महिला का शव दिखाई दिया. पूछताछ पर पता चला की ये महिला कोई और नहीं बल्कि इसकी पत्नी है, जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी.

शव के पास से एक बैट बरामद हुआ, जिसमें खून के निशान लगे हुए थे. शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि पति ने पहले अपनी पत्नी के ऊपर बैट से हमला किया और उसके बाद मौत के घाट उतार दिया. किसी को इसकी जानकारी न हो इसलिए पत्नी के शव को बैड में रखकर फरार हो गया. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में काफी समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. फिलहाल यही अनुमान लगाया जा रहा है की आपसी मनमुटाव के कारण दोनों की लड़ाई हुई होगी जिसके बाद गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement