गुरुग्राम: टोल मांगने पर गाड़ी सवार युवक ने युवती को पीटा, मामला दर्ज

गाड़ी सवार युवक ने युवती को कई थप्पड़ और घूंसे मारे. बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार दिन में 11.50 बजे हुई.

Advertisement
गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर झड़प (ANI) गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर झड़प (ANI)

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 29 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा पर गुरुवार को टोल मांगने को लेकर युवती से मारपीट की खबर है. युवती टोल प्लाजा के अंदर बैठी थी. गाड़ी सवार युवक ने युवती को कई थप्पड़ और घूंसे मारे. बताया जा रहा है कि घटना गुरुवार सुबह तकरीबन 11.50 बजे हुई. गाड़ी सवार दिल्ली से मानेसर जा रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो जारी किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि टोलकर्मी लड़की से खिड़की से बाहर खड़ा एक लड़का बहस करता है. बात बढ़ने पर उसने लड़की को थप्पड़ मार दिया. बाद में लड़की ने भी उसे थप्पड़ जड़ दिया. दोनों के बीच हाथापाई कुछ देर तक चली.

रिपोर्ट के मुताबिक, टोल मांगने पर लड़का भड़क गया और लड़की से दुर्व्यवहार पर उतर गया. दोनों की बात इतनी बढ़ी कि नौबत हाथापाई तक आ गई. हालांकि बाद में टोल कर्मचारियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया. इस घटना में लड़की को काफी चोटें आई हैं. आरोपी लड़के के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement