दिल्ली: जालसाजी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपी जाली चेक बनाकर और चेक की क्लोनिंग कर बैंक से पैसा निकाल लेते हैं. आरोपी अब तक कई करोड़ रुपये निकाल चुके हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जालसाजी के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है. सोमवार को पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस की मानें तो पकड़े गए लोग जाली चेक बनाकर और चेक की क्लोनिंग कर बैंक से पैसा निकाल लेते हैं. ऐसी जालसाजी करके ये आरोपी कई करोड़ रुपये निकाल चुके हैं.

अभी हाल में एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था जो एटीएम की क्लोनिंग कर लोगों से ठगी करता था. ये वो गैंग है जो लोगों की मेहनत की कमाई को पलक झपकते ही गायब कर देता था और लोगों को जब तक भनक लगती उनका बैंक अकाउंट खाली हो चुका होता था.

Advertisement

पिछले कुछ महीने में पुलिस ने करीब 88 लोगों के अकाउंट खाली होने की शिकायत दर्ज की थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. जांच में पुलिस को पता लगा कि जिन लोगों ने शिकायत दी उन सभी लोगों ने तिलक नगर इलाके के 2 एटीएम से पैसे निकाले थे. इसके बाद पुलिस ने दोनों एटीएम के सीसीटीवी निकाले, इस जांच में एक संदिग्ध की पहचान हुई और पुलिस ने इसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement