मुंबई ब्लास्ट: 7 सितंबर को सजा सुनाएगी टाडा कोर्ट, अबू सलेम समेत 5 दोषी
मुंबई टाडा कोर्ट 1993 मुंबई ब्लास्ट केस में 7 सितंबर को दोषियों की सजा का एलान करेगी. इस केस में गैंगस्टर अबू सलेम सहित सभी 5 आरोपियों को सजा सुनाई जाएगी. जून माह में दोषी करार दिए जाने के बाद ब्लास्ट के एक आरोपी मुस्तफा दौसा की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.
खुलासाः घर लौटा फौजी पति तो पत्नी मिली प्रेग्नेंट, ऐसे खत्म की जिंदगी
बीते 17 अगस्त की रात पत्नी को मारकर सुसाइड करने वाले सेना के जवान के केस में नया खुलासा हुआ है. मृतका के शॉर्ट पीएम में यह बात पता चली है कि वह 3 माह की प्रेग्नेंट थी. मृतक जवान आकाश चंदेल (22) अपनी पत्नी निकिता के प्रेग्नेंट होने की खबर मिलने के बाद से परेशान था. उसे निकिता के चरित्र पर संदेह था, जिसके बाद से वह सदमे में था.
कहीं मौत का खेल 'ब्लू व्हेल' का शिकार तो नहीं हुआ फरदीन?
जमशेदपुर स्थित धतकीडीह के रहने वाले 16 साल के फरदीन का शव बीते 20 अगस्त को बेल्डिह क्लब लेक में मिला था. फरदीन को मोबाइल में गेम खेलने का बेहद शौक था, लिहाजा फरदीन के दोस्त और परिजन आशंका जता रहे हैं कि कहीं वह 'ब्लू व्हेल' गेम का शिकार तो नहीं हो गया.
स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, छुड़ाई गईं 65 कॉल गर्ल्स
हैदराबाद पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा करने वाले कई गिरोहों का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में 12 स्पा सेंटर में छापेमारी की गई. पुलिस ने लगभग 65 कॉल गर्ल्स को इस धंधे से आजाद कराया. मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच चल रही है.
दिल्लीः थाने के अंदर हुआ मर्डर, पुलिस पर उठे गंभीर सवाल
दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने के अंदर सोमवार रात एक शख्स ने अपने पड़ोसी की सुआ घोंपकर हत्या कर दी. झगड़े की सूचना मिलने के बाद पुलिस दोनों को थाने लेकर आई थी. थाने में दोनों के बीच कहासुनी और हाथपाई हुई और फिर एक शख्स ने दूसरे को सुआ घोंप दिया.
राहुल सिंह