हरियाणा पुलिस के डीएसपी पर दिल्ली के फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर के साथ बदतमीजी और मारपीट करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि डीएसपी ने दिल्ली सरकार के फूड एंड सप्लाई इस्पेक्टर की उस समय पिटाई की, जब वो दिल्ली में गरीब लोगों को राशन बांटकर अपने घर लौट रहे थे.
दरअसल, राजेश कुमार दिल्ली सरकार के फूड एंड सप्लाई विभाग में बतौर इस्पेक्टर तैनात हैं. सोनीपत निवासी राजेश कुमार की ड्यूटी नरेला जोन नंबर- 1 में लगी है. शुक्रवार को जब वो अपनी ड्यूटी करके रोजाना की तरह घर जा रहे थे, तभी बाहरी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस के डीएसपी ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की.
राजेश कुमार रोजाना गरीबों को राशन बांटने के लिए दिल्ली आते हैं. वो दो दिन पहले शुक्रवार शाम 6 बजे अपनी ड्यूटी करके घर जा रहे थे, तभी सिंघु बॉर्डर पर तैनात स्टाफ उनकी गाड़ी की जांच करने लगा. जब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने रोका, तो वहां तैनात स्टाफ ने डीएसपी से मिलने के लिए कहा. इस पर राजेश कुमार अपनी गाड़ी साइड में लगाकर डीएसपी से मिलने के लिए चले गए.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
राजेश कुमार ने डीएसपी को अपना आई़डी कार्ड दिखाया और बताया कि वो दिल्ली सरकार के फूड एंड सप्लाई विभाग में इंस्पेक्टर पद पर तैनात हैं. उनकी यह बात सुनते ही डीएसपी साहब इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने इंस्पेक्टर राजेश कुमार को लात-घूंसों से मारना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, डीएसपी साहब को पीटता देखकर वहां मौजूद पुलिस वाले भी लाठी-डंडों से इंस्पेक्टर राजेश कुमार को मारने लगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इसके बाद इंस्पेक्टर राजेश कुमार किसी तरह बचकर वहां से दिल्ली की तरफ भागे और अलीपुर थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस का कहना है कि इस मामले में शिकायत मिली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
तनसीम हैदर