लॉकडाउन उल्लंघन: दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ी, मंदिर के बाहर मिला पोस्टर

दिल्ली पुलिस को दाती महाराज के मंदिर के सामने एक पोस्टर लगा मिला है, जिसमें साफ लिखा है कि शनि जयंती के महोत्सव पर 22 मई को मंदिर में आए.

Advertisement
मंदिर के बाहर लगाया गया पोस्टर मंदिर के बाहर लगाया गया पोस्टर

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

  • लॉकडाउन तोड़ने का है आरोप
  • पुलिस ने दर्ज किया था केस

लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में दाती महाराज की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है. दिल्ली पुलिस को दाती महाराज के मंदिर के सामने एक पोस्टर लगा मिला है, जिसमें साफ लिखा है कि शनि जयंती के महोत्सव पर 22 मई को मंदिर में आए. इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर चुकी है और जल्दी दाती महाराज से पूछताछ की जा सकती है.

Advertisement

दरअसल, कुछ दिन पहले दाती महाराज के मंदिर का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दी थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली थी और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है और दाती महाराज से पूछताछ की जाएगी.

दाती महाराज पर लॉकडाउन के उल्लंघन का आरोप, केस दर्ज

इस बीच जो भी सुबूत पुलिस को मिले हैं, वो सभी दाती महाराज के खिलाफ है. शुरुआती जांच में ये भी साफ हुआ है कि दाती महाराज के कहने पर ही मंदिर में भीड़ इकठ्ठा हुई थी. पुलिस को दाती महाराज के मंदिर के सामने एक पोस्टर लगा मिला है, जिसमें साफ लिखा है शनि जयंती के महोत्सव पर 22 मई को मंदिर में आए..

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

यानी लॉकडाउन के दौरान ये कार्यक्रम दाती महाराज ने ही ऑर्गनाइज किया था, जिसकी परमिशन भी नहीं ली गई थी. फिलहाल एफआईआर दर्ज होने के बाद मंदिर के बाहर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का पोस्टर दाती महाराज ने लगवाया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दाती महाराज के खिलाफ जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है, वो धाराएं जमानती हैं, लेकिन अभी तक दाती महाराज की न तो गिरफ्तारी हुई है नही जमानत हुई है. पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है और दाती महाराज से पूछताछ की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement