लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर NCR में कड़ी कार्रवाई, कई गिरफ्तार

एनसीआर के जिलों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के चलते कई लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. यूपी के ग्रेटर नोएडा में लॉकडाउन का उल्लंघन और जमातियों को शरण देने के मामले में पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement
जगह-जगह पर बैरियर लगाकर पुलिस वाहनों की सघन जांच कर रही है (फोटो- शैलेष) जगह-जगह पर बैरियर लगाकर पुलिस वाहनों की सघन जांच कर रही है (फोटो- शैलेष)

पुनीत शर्मा / अरविंद ओझा / तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

  • NCR के नोएडा और फरीदाबाद में पुलिस सख्त
  • लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन

एनसीआर के जिलों में लॉकडाउन का उल्लंघन करने के चलते कई लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई. यूपी के ग्रेटर नोएडा में जहां लॉकडाउन का उल्लंघन और जमातियों को शरण देने के मामले पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं नोएडा में भ्रामक ख़बरे फैलाने के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उधर, हरियाणा के फरीदाबाद में भी पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में दो दर्जन से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा में 188 के तहत मुकदमे

लॉकडाउन का उल्लंघन करने और जमातियों को शरण देने के मामले थाना सूरजपुर के उपनिरीक्षक सलीम अहमद ने धारा 188 के तहत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा कराया है. इन 13 लोगों पर गांव बेगमपुर में 10 जमातियों को शरण देने और उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर लेकर जाने का इल्जाम है. पुलिस के मुताबिक इन लोगों ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए लागू की गई धारा 144 सीआरपीसी का उल्लंघन भी किया है. आरोपियों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्लिक करें

नोएडा में अभी तक 650 FIR दर्ज

जिला गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने बताया कि जनपद में लॉकडाउन का कड़ाई से अनुपालन कराया जा रहा है. उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. उन्होने बताया कि 9 अप्रैल 2020 तक 42197 वाहनों को चेक किया गया. जिनमें से 6079 वाहनों का चालान किया गया. जबकि 543 वाहनों को सीज किया गया. साथ ही भ्रामक खबरें फैलाने के वाले 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. कुल मिलाकर 650 एफआईआर दर्ज़ की गई हैं. निषेधाज्ञा के उल्लंघन करने पर 2316 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. दोषी व्यक्तियों से 102800 रूपये का जुर्माना भी वसूला गया है. आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत 3 अभियोग पंजीकृत किये गए. 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि जनपद की सभी सीमायें सील हैं. चिन्हित सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों सहित जनपद में विभिन्न स्थानों पर कुल 200 बैरियर लगाकर आने-जाने वालों तथा वाहनों की गहन चेकिंग की जा रही है. घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय फेस कवर (मास्क) पहनना अनिवार्य किया गया है, जिसका सख्ती से पालन कराया जायेगा.

हरियाणा के फरीदाबाद में 518 गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस ने लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ 20 मुकदमे दर्ज किए हैं, जबकि 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 28 वाहनों को जब्त कर 76 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया है. 294 वाहनों के खिलाफ मोटर अधिनियम के तहत कार्यवाई की गई है. जिले में अभी तक पुलिस ने 375 एफआईआर दर्ज की हैं. जबकि 518 लोगों को गिरफ्तार किया है. 2741 वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 655 वाहनों को सीज किया गया है. वाहनों से 20 लाख 28 हजार रुपए जुर्माना भी वसूला गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इसके अलावा नियमों की अवहेलना करने वाले 294 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. फरीदाबाद केपुलिस कमिश्नर ने जनता से लॉकडाउन के दौरान घरों में रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर बहुत ही आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement