पूजा के लिए हैंडपंप से भरने गया था पानी, दबंगों ने पिलाया यूरिन, घर आकर किया सुसाइड

युवक को घर में सुबह पूजा करनी थी इसलिए लोटे में हैंडपंप से पानी लेने गया था. वहां गांव के दबंगों ने लोटे में यूरिन भरकर उसी को पिला दिया.

Advertisement
मृतक विकास शर्मा (वीडियो ग्रैब) मृतक विकास शर्मा (वीडियो ग्रैब)

प्रमोद भार्गव

  • शिवपुरी,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

  • हैंडपंप पर पानी भरने गया लड़का तो दबंगों ने पिलाया यूरिन
  • घर आकर सुसाइड नोट लिखकर लड़के ने मौत को गले लगाया

एक युवक सुबह पूजा के लिए लोटे में हैंडपंप से पानी लेने गया तो गांव के दबंगों ने लोटे में यूरिन भरकर उसी को पिला दिया. इस बात से ग्लानि में भरे लड़के ने सुसाइड नोट लिखकर खुद को मौत के गले लगा लिया. यह शर्मनाक घटना मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की है.

Advertisement

शिवपुरी जिले के ग्राम साजौर में विकास शर्मा नाम के युवक ने वीडियो में गांव के ही दबंगों पर यूरिन पिलाने का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने मौत से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उसने आत्महत्या करने का कारण बताया है. सुसाइड नोट में युवक ने लिखा, "पूजा के लोटे में यूरिन पिलाकर तुमने मुझे अपवित्र कर दिया है. तुम लोग तड़प-तड़प कर मरोगे, ये मेरी बद्दुआ है."

गाजियाबाद: पत्नी हड़पना चाहती थी कारोबार, पति ने सुपारी देकर कराई हत्या

मृतक ने तारावती कोली, मनोज कोली और प्रियंका कोली पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है. साथ ही इन पर मामला चलाने की भी मांग की है. पुलिस ने आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने व प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर लिया है.

मृतक की भाभी मनीषा शर्मा का कहना है कि विकास मंदिर की पूजा के लिए हैंडपंप से पानी लेने गया था, तब वहां तारावती ने उसे हत्यारा कहा और गलत शब्द बोलकर यूरिन पिला दिया.

Advertisement

ससुरालियों से तंग युवक ने लगाई फांसी, पुलिस पर कार्रवाई न करने का जड़ा आरोप

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि मृतक के मृत्यु पूर्व जारी वीडियो और सुसाइड नोट से आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने का मामला बनता है. इसलिए मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement