BJP MLA का आरोप- फोन पर मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान का था नंबर

विधायक ने स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने विधायक की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से केस की छानबीन में लग गई है.

Advertisement
बीजेपी विधायक ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत बीजेपी विधायक ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

  • फोन पर मिली जान से मारने की धमकी
  • विधायक के साथ की गाली-गलौच

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि अज्ञात शख्स ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. बतौर बीजेपी विधायक जिस नंबर से कॉल आया था वो पाकिस्तान का है. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस, इस मामले में साइबर सेल की भी मदद ले रही है.

Advertisement

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि दो जून यानी कि मंगलवार को उनके पास एक फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने उनके साथ काफी गाली-गलौच की, साथ ही उन्हें जान से मारने की भी धमकी दी. विधायक ने बताया कि छानबीन के बाद पता चला है कि यह नंबर पाकिस्तान का है. क्योंकि उसका कंट्री कोड पाकिस्तान का था.

बाद में, विधायक ने स्थानीय पुलिस को इस बात की जानकारी दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने विधायक की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से केस की छानबीन में लग गई है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

पुलिस को शक है कि किसी शरारती तत्व ने इंटरेनट की मदद से पाकिस्तान का कंट्री कोड इस्तेमाल कर ऐसा किया हो. फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement