नोएडाः दुर्लभ प्रजाति के गिरगिट के लिंग को बताता था जड़ी-बूटी, अरेस्ट

कथित जड़ का इस्तेमाल धार्मिक रस्म आदि में किया जाता है. गौतमबुद्ध नगर के डीएफओ गिरीश ने बताया, कृष्णन के ऑफिस से हमें ऐसे जानवरों के 20 से ज्यादा अंग मिले हैं.

Advertisement
वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और IPC के तहत केस दर्ज किया गया है वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और IPC के तहत केस दर्ज किया गया है

राहुल सिंह

  • नोएडा,
  • 26 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:44 PM IST

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ज्योतिष को गिरफ्तार किया है, जो दुर्लभ प्रजाति के गिरगिट के लिंग को जड़ी-बूटी बताकर बेचता था. वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम के छापे के बाद इस दुर्लभ प्रजाति के गिरगिट के लिंग की तस्करी से जुड़े कारोबार का खुलासा हुआ.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छापेमारी टीम ने नोएडा के रहने वाले ज्योतिष कालकी कृष्णन (55) को गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि दुर्लभ प्रजाति की मॉनिटर लिजर्ड के लिंग को सुखाकर बेचा जा रहा था. यह लोग इसके सूखे हुए लिंग को एक पौधे की जड़ बताकर बेचते थे.

Advertisement

कथित जड़ का इस्तेमाल धार्मिक रस्म आदि में किया जाता है. गौतमबुद्ध नगर के डीएफओ गिरीश ने बताया, कृष्णन के ऑफिस से हमें ऐसे जानवरों के 20 से ज्यादा अंग मिले हैं. उन्होंने आगे कहा, प्रतिबंध के बावजूद दुर्लभ प्रजाति की मॉनिटर लिजर्ड के लिंग कई ऑनलाइन वेबसाइट्स पर खुलेआम बेचे जा रहे हैं.

डीएफओ ने बताया, कृष्णन astrodevam.com नाम से एक वेबसाइट चला रहा था. वेबसाइट पर मॉनिटर लिजर्ड के लिंग को हथजोड़ी (जड़ी-बूटी) बताकर दो हजार रुपये से लेकर 15 हजार रुपये तक की कीमत पर बेचा जा रहा था. दरअसल हथजोड़ी को एक ऐसी जड़ी-बूटी माना जाता है, जो अच्छा भाग्य ला सकती है.

यही वजह है कि हथजोड़ी जैसे दिखने वाले अंग की तस्करी का बाजार खूब फल-फूल रहा है. फिलहाल वन विभाग और पुलिस टीम कृष्णन से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगा रही है. इस खुलासे के बाद कृष्णन की वेबसाइट को भी ब्लॉक कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement