आसाराम केस: 12 बार हुई जमानत की कोशिश, इन मशहूर वकीलों ने की पैरवी

यौन शोषण केस में आसाराम पर बुधवार को जोधपुर कोर्ट अपना फैसला सुनाने जा रही है. इस केस पर जज किस तरह से सुनवाई कर रहे हैं, आसाराम का केस कितना जटिल है, ये इस बात से जाहिर हो चुका है कि 31 अगस्त 2013 से जेल में बंद आसाराम हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक 12 बार जमानत लेने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन ज़मानत नही ले पाए हैं.

Advertisement
यौन शोषण केस में जेल में बंद आसाराम यौन शोषण केस में जेल में बंद आसाराम

मुकेश कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:01 AM IST

यौन शोषण केस में आसाराम पर बुधवार को जोधपुर कोर्ट अपना फैसला सुनाने जा रही है. इस केस पर जज किस तरह से सुनवाई कर रहे हैं, आसाराम का केस कितना जटिल है, ये इस बात से जाहिर हो चुका है कि 31 अगस्त 2013 से जेल में बंद आसाराम हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक 12 बार जमानत लेने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन ज़मानत नही ले पाए हैं.

Advertisement

आसाराम की तरफ से इस केस की पैरवी देश के जाने-माने वकील राम जेठमलानी, सुब्रमण्यम स्वामी और सलमान खुर्शीद कर चुके हैं, लेकिन किसी कोर्ट में आसाराम को जमानत नहीं मिली है. इतना ही नहीं आसाराम की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दलील दी गई थी कि उनके केस का ट्रायल बेहद धीमी गति से चल रहा है. इस पर कोर्ट ने राजस्थान सरकार से सवाल पूछा था.

पीड़िता का आरोप है कि 15 और 16 अगस्त 2013 की दरम्यानी रात जोधपुर के एक फार्म हाउस में आसाराम ने इलाज के बहाने उसका यौन उत्पीड़न किया था. पीड़िता ने दिल्ली के कमलानगर थाने में 19 अगस्त 2013 को आसाराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. आसाराम पर ज़ीरो नंबर की एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसे जोधपुर ट्रांसफर कर दिया गया था.

Advertisement

पुलिस ने आसाराम के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 376, 354-ए, 506, 509/34, जेजे एक्ट 23 व 26 और पोक्सो एक्ट की धारा 8 के तहत केस दर्ज किया था. इसके बाद 31 अगस्त 2013 को मध्य प्रदेश के इंदौर से आसाराम को गिरफ्तार किया गया था. जोधपुर सेशन कोर्ट में आसाराम के खिलाफ केस चला. इसके बाद कोर्ट ने आरोप तय किए थे.

आरोप पत्र में 58 गवाह पेश किये गए, जबकि अभियोजन पक्ष की तरफ से 44 गवाहों ने गवाही दी. 11 अप्रैल 2014 से 21 अप्रैल 2014 के दौरान पीड़िता के 12 पेज के बयान दर्ज किये गए. 4 अक्टूबर 2016 को आसाराम के मुल्जिम बयान दर्ज किए गए. 22 नवंबर 2016 से 11 अक्टूबर 2017 तक बचाव पक्ष ने 31 गवाहों के बयान दर्ज कराए.

इसके साथ ही 225 दस्तावेज जारी किए. एससी-एसटी कोर्ट में 7 अप्रेल को बहस पूरी हो गई और कोर्ट ने फैसला सुनाने की तारीख 25 अप्रेल तय कर दी. पुलिस की चार्जशीट में आसाराम को नाबालिग छात्रा को समर्पित करवा कर यौन शोषण करने का आरोपी माना है. इस केस में आसाराम को तीन साल से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement