'फांसी की सजा दी जाए, तभी न्याय मिलेगा...,' दिल्ली की घटना पर बोले नाबालिग लड़के के परिजन

उत्तर पूर्वी दिल्ली में लूटपाट के दौरान किशोर की हत्या का मामला गरमा गया है. पीड़ित के परिजन ने आरोपी को मौत की सजा देने की मांग की है. बताते चलें कि मंगलवार को नशे में धुत 16 वर्षीय आरोपी ने किशोर पर कई बार चाकू से हमला किया था. उसका गला काट दिया था. शव को घसीटकर सड़क पर लाया था. इससे पहले किशोर के साथ मारपीट भी की गई थी.

Advertisement
दिल्ली में आरोपी ने चाकू से गोदकर नाबालिग लड़के की हत्या कर दी. दिल्ली में आरोपी ने चाकू से गोदकर नाबालिग लड़के की हत्या कर दी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:43 AM IST

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में लूट का विरोध करने पर किशोर की हत्या की घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. पीड़ित परिवार गमजदा है. हर कोई बेटे को यादकर रो रहा है. परिवार का कहना है कि अगले साल फरवरी में बेटे का 18वां जन्मदिन था. उसे चॉकलेट केक देने का प्लान बनाया था. लेकिन हमलावर ने खुशियां छीन ली हैं. परिजन ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है.

Advertisement

बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में वेलकम इलाके की जनता मजदूर कॉलोनी में मंगलवार को एक किशोर की हत्या का मामला सामने आया था. इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा गया कि आरोपी हमलावर ने चाकू से किशोर पर ताबड़तोड़ करीब 100 वार किए. किशोर की हत्या के बाद उसका गला रेता. शरीर को चाकू से कई बार गोदता रहा. आसपास के लोगों को भी चाकू दिखाकर डरा-धमकाता रहा. घटना की वजह भी उतनी ही चौंकाने वाली थी. आरोपी 350 रुपए लूटने की कोशिश कर रहा था. विरोध करने पर उसने जघन्य घटना को अंजाम दिया. मरने वाला और आरोपी दोनों नाबालिग पाए गए.

'बिजनेस में शामिल होना चाहता था भाई'

अब किशोर के परिवार के सदस्य सामने आए हैं. उन्होंने नाबालिग आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की. किशोर के बड़े भाई ने कहा, हम तीन भाई-बहन थे. ये सबसे छोटा भाई था. मेरा छोटा भाई परिवार के कढ़ाई और बुनाई के बिजनेस में शामिल होना चाहता था. जाफराबाद में हमारे घर के पास कढ़ाई और बुनाई का छोटा-सा बिजनेस है. लेकिन सब कुछ बर्बाद हो गया है. मैं आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग करता हूं.

Advertisement

'बिरयानी खरीदने के लिए पैसे लूट रहा था आरोपी'

बताते चलें कि आरोपी को बुधवार सुबह पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उसने हत्या की बात कुबूल कर ली है. पुलिस ने बताया, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो 17 वर्षीय किशोर को पहले से नहीं जानता था. उसने बिरयानी खरीदने के लिए पैसे मांगे थे. नहीं देने पर घटना को अंजाम दे दिया.

'फरवरी में बर्थडे मनाने का प्लान था'

पीड़ित के बड़े भाई ने पीटीआई से बातचीत में कहा, क्या आपने वीडियो देखा? क्या वो (आरोपी) एक इंसान की तरह व्यवहार कर रहा था? उन्होंने कहा, उसका 4 फरवरी को जन्मदिन था. मैंने उससे वादा किया था कि जब वो अगले साल 18 साल का हो जाएगा तो मैं उसके लिए चॉकलेट केक खरीदूंगा.

'मां-बहन सदमे में हैं...'

उन्होंने कहा, मेरी मां अभी भी सदमे में हैं. मेरी बहन खुद को संभालने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन वो कुछ बोल नहीं पा रही हैं. बस मेरे छोटे भाई की तस्वीर को देख रही हैं. मैं सीसीटीवी फुटेज के सिर्फ कुछ सेकंड ही देख सका. वो मेरा भाई था, जो खून से लथपथ पड़ा था. आरोपी ने उसके चेहरे, गर्दन, उसकी पीठ, उसकी आंखों के नीचे 55 से ज्यादा बार चाकू मारा. 

Advertisement

'वयस्क की तरह केस चलाया जाए'

बड़े भाई ने कहा, 'मैंने अपने परिवार के सदस्यों से कहा है कि मेरी मां को वो वीडियो बिल्कुल ना दिखाया जाए. हम व्यक्तिगत रूप से यह दावा कर सकते हैं कि आरोपी किशोर नहीं है. लगभग 20-22 साल का है. उन्होंने कहा, आरोपी पर वयस्क की तरह मुकदमा चलाया जाना चाहिए. उसे मौत की सजा दी जानी चाहिए. मुझे उम्मीद है कि मेरे छोटे भाई को न्याय मिलेगा.

'घर का सामान लेने निकला था भाई'

बड़े भाई ने हत्या वाले दिन को भी याद किया. उन्होंने बताया कि मैंने मंगलवार शाम करीब 6 बजे अपने भाई को पास की दुकान से दूध और अन्य किराने का सामान खरीदने के लिए पैसे दिए थे. लेकिन उसने अपने कुछ दोस्तों के साथ खेलना शुरू कर दिया और बाद में उस इलाके में गया जहां आरोपी ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. आरोपी खाने का कुछ सामान खरीदना चाहता था. उसने सिर्फ 350 रुपये लूटने के लिए मेरे भाई की हत्या कर दी. मेरा सिर्फ एक ही सवाल यह है कि उसने मेरे छोटे भाई को क्यों मारा? 

'वीडियो खौफनाक है...'

इस बीच, पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान घटना पर पछतावा नहीं जताया है. वहीं, दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) प्रमुख स्वाति मालीवाल ने कहा, घटना का वीडियो 'दिल दहला देने वाला' है. स्वाती ने कहा, दिल्ली के वेलकम इलाके में एक लड़के ने एक नाबालिग लड़के की 60 बार चाकू मारकर हत्या कर दी. उसके बाद डांस करने लगा. इस घटना का खौफनाक वीडियो दिल दहला देने वाला है. यह सोचकर डर लगता है कि आपराधिक मानसिकता वाले लोगों के हौंसले इतने बुलंद कैसे हैं?

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement