यूपी में 7 एडीजी रैंक के अफसरों के तबादले, 1 DIG भी बदला, यहां देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश की सत्ता में दोबारा आने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़े फैसले लेने में लगे हुए हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 7 एडीजी रैंक, 1 डीआईजी और 1 एसपी रैंक के अफसर के तबादले की घोषणा की गई है.

Advertisement
सांकेतिक फोटो... सांकेतिक फोटो...

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 21 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

उत्तर प्रदेश की सत्ता में दोबारा आने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़े फैसले लेने में लगे हुए हैं. गुरुवार को उत्तर प्रदेश में 7 एडीजी रैंक, 1 डीआईजी और 1 एसपी रैंक के अफसर के तबादले की घोषणा की गई है. अजय आनंद एडीजी ट्रेनिंग को सुल्तानपुर की कमान सौंपी गई है. वहीं, एडीजी ट्रैफिक ज्योति नारायण को एडीजी ट्रेनिंग जालौन भेज दिया गया है.

Advertisement

इस बार के हुए तबादलों में एक बार फिर रवि जोसेफ लोकू का ट्रांसफर हुआ है. रवि जोसेफ लोकु को एडीजी विजिलेंस से एडीजी पीटीसी मुरादाबाद के पद पर भेजा गया है.

यहां देखिए पूरी लिस्ट

- एडीजी 112 अशोक कुमार सिंह को एडीजी ट्रैफिक का भी चार्ज दिया गया 

- एडीजी मानवाधिकार रहे एमके बशाल एडीजी क्राइम बनाए गए हैं.

- एसके माथुर एडीजी रूल्स एंड मैनुअल के साथ एडीजी मानवाधिकार का भी काम देखेंगे.

- केएस प्रताप कुमार एडीजी पीएसी बनाए गए हैं.

- डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी डीआईजी विजिलेंस बनाए गए हैं.

- एसपी विजय ढुल को मुरादाबाद पुलिस अकैडमी एसपी बनाकर भेजा गया है.

15 अप्रैल को हुए थे 1 दर्जन से ज्यादा तबादले

बता दें कि इससे पहले 15 अप्रैल को नौ जिलों के कप्‍तान समेत 14 आईपीएस अधिकारियों के तबादले के बाद सरकार ने छह जिलों के डीएम सहित 12 आईएएस अफसरों के भी तबादले कर दिए थे. संभल, मेरठ, कानपुर देहात, सिद्धार्थनगर, रायबरेली और देवरिया के डीएम बदले हैं. देवरिया, रायबरेली और मेरठ के डीएम को प्रतीक्षारत कर दिया गया है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक अदिति सिंह ने रायबरेली के डीएम वैभव श्रीवास्‍तव की शिकायत सीएम योगी आदित्‍यनाथ से की थी. उनकी जगह पर विशेष सचिव आवास माला श्रीवास्तव को रायबरेली का नया डीएम बनाकर भेजा गया  था.

ये भी पढ़ेंः-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement