आफताब के कपड़े, CCTV फुटेज और जंगल में छानबीन... श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को मिले ये बड़े सबूत

दिल्ली पुलिस को श्रद्धा मर्डर केस में एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आफताब दिखाई दे रहा है. इसके अलावा पुलिस ने फ्लैट से श्रद्धा और आफताब के कपड़े भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस गुरुग्राम भी गई थी, जहां मेटल डिटेक्टर के जरिए कई जगहों पर छानबीन की गई, लेकिन कुछ नहीं मिला और टीम वापस लौट आई.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

श्रद्धा मर्डर केस की जांच कर रही दिल्ली पुलिस आफताब पूनावाला के खिलाफ ठोस सबूतों की तलाश में जुटी हुई है. आज पुलिस को एक लीड मिली है, जिससे केस सॉल्व करने में उसे मदद मिल सकती है. दिल्ली पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आफताब दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में आज पुलिस गुरुग्राम भी गई थी. पुलिस ने यहां मेटल डिटेक्टर के जरिए तफ्तीश की. हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. इसके अलावा पुलिस ने आज आफताब के फ्लैट से सभी कपड़े बरामद कर लिए, इनमें श्रद्धा के कपड़े भी शामिल हैं. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस को मिला एक CCTV फुटेज 

इस केस में दिल्ली पुलिस को आज एक अहम सबूत हाथ लगा है. पुलिस को आफताब का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जोकि 18 अक्टूबर का है. इसमें आरोपी आफताब के हाथ में एक बैग दिखाई दे रहा है. पुलिस को शक है कि आफताब 18 अक्टूबर के दिन श्रद्धा के कटे हुए शव के बचे टुकड़ों को फेंकने गया था. 

श्रद्धा के दोस्तों से की पूछताछ 

इसके साथ ही आज दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वॉल्कर के दो दोस्तों से भी पूछताछ की है. पुलिस ने पहले राहुल और फिर बाद में गॉडविन से सवाल-जवाब किए. हो सकता है कि पुलिस को इनकी पूछताछ से कुछ सुराग मिले, जो उसकी जांच में काम आएं. 

हिमाचल के तोष पहुंची पुलिस की एक टीम 

दिल्ली पुलिस की एक टीम हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी के तोष गांव में पहुंच गई है. यहां भी पुलिस टीम स्थानीय लोगों  के साथ पूछताछ करेगी. पुलिस मुख्यत: तीन सबूत ढूंढ़ रही है, जिनमें मोबाइल, हथियार और श्रद्धा के कपड़े शामिल हैं. 

Advertisement

गुरुग्राम से खाली हाथ लौटी पुलिस 

आफताब को लेकर दिल्ली पुलिस गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 2 में पहुंची थी, जहां मेटल डिटेक्टर के जरिए छानबीन की. जंगल, फ्लैट, खाली प्लाट सभी जगहों को खंगालने के बाद दिल्ली पुलिस वापस खाली लौट आई है. इसके अलावा महरौली के जंगलों के साथ ही गुरुग्राम, हिमाचल और उत्तराखंड के जंगलों में सबूतों की तलाश में जुटी हुई है. 

पुलिस ने आफताब और श्रद्धा के कपड़ों को कब्जे में लिया 

दिल्ली पुलिस ने आफताब के घर में मौजूद तमाम कपड़ों को अपने कब्जे में ले लिया है. इसमें ज्यादातर कपड़े आफ़ताब के हैं. इसके अलावा पुलिस को वहां से श्रद्धा के कपड़े भी मिले हैं. दोनों के कपड़ो को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा क्योंकि अभी तक पुलिस को वो कपड़े बरामद नहीं हुए जो उसने हत्या वाले दिन पहने थे और श्रद्धा ने जो पहने थे. पुलिस को लगता है कि घर से बरामद हुए कपड़ों से कुछ सुराग जरूर मिलेगा. 

दिल्ली पुलिस को क्या-क्या मिला?  

दिल्ली पुलिस को अबतक श्रद्धा के शरीर की 13 हड्डियां मिल चुकी हैं. हालांकि, पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर नहीं मिला है और न ही उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जिस आरी से शव के टुकड़े हुए थे, वो भी अभी तक नहीं मिली है. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस दुकान से आफताब ने कथित तौर पर आरी खरीदी थी, वो दुकानदार अब तक कुछ बता नहीं सका है और जिस दुकान से उसने फ्रिज खरीदा था, उस दुकान के मालिक को भी पेमेंट के बारे में याद नहीं है. 

पुलिस ने आरोपी का फोन जब्त कर लिया है. पुलिस Bumble ऐप से भी संपर्क कर सकती है, जहां आफताब और श्रद्धा की मुलाकात हुई थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी आफताब की प्रोफाइल खंगाली जाएगी. ये भी पता लगाने की कोशिश होगी कि वो और कौन-कौन सी लड़कियों के संपर्क में था.  

क्या है श्रद्धा मर्डर केस?  

बता दें कि मुंबई का रहने वाले पेशे से शैफ और फोटोग्राफर आफताब आमीन पूनावाला ने दिल्ली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाल्कर की हत्या कर दी थी. उसने बीती 18 मई को कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या की थी. उसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े कर दिए, जिन्हें उसने दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके स्थित अपने किराए के घर में करीब तीन सप्ताह तक एक 300 लीटर के फ्रिज में स्टोर कर रखा था और फिर उन टुकड़ों को कई दिनों तक बाहर जाकर फेंकता रहा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement