गड्डियां ही गड्डियां: 2500 रुपए की रिश्वत लेते पकड़ने गई थी ACB, छापा मारा तो रेंजर के घर से मिले 99 लाख

jharkhand: झारखंड में एक तरफ आईएएस पूजा सिंघल की गिरफ्तारी के बाद उसके करीबियों के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई जारी है, तो दूसरी तरफ एंटी करप्शन ब्यूरो ने भी चाईबासा के मनोहरपुर से एक वन विभाग के अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Advertisement
बाएं बरामद कैश और दाएं घूसखोर रेंजर. बाएं बरामद कैश और दाएं घूसखोर रेंजर.

aajtak.in

  • चाईबासा,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:55 PM IST
  • लकड़ी का पलंग ले जाने के एवज में मांगी थी घूस
  • रेंजर और कंप्यूटर ऑपरेटर रंगे हाथों गिरफ्तार

झारखंड के  पश्चिम सिंहभूम के मनोहरपुर प्रखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक रेंजर को 10 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. हैरानी की बात यह है कि बाद में आरोपी के घर पर छापा मारा गया तो एसीबी की टीम को 99 लाख रुपए कैश मिले. नोटो की गड्डियां गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी. 

सारंडा वन प्रमंडल के मनोहरपुर रेंज के क्षेत्राधिकारी (रेंजर) का नाम विजय कुमार है. रेंजर विजय कुमार मनोहरपुर के अलावे कोयना प्रक्षेत्र, पोड़ाहाट, आनंदपुर और सोंगरा चक्रधरपुर वन क्षेत्र का रेंजर है. एसीबी की टीम ने रेंजर के साथ उसके कंप्यूटर ऑपरेटर मनीष पोद्दार को भी गिरफ्तार कर किया. 

Advertisement

बताया गया कि रेलकर्मी गणेश प्रमाणिक अपने पुराने लकड़ी के  पलंग को जमशेदपुर ले जाना चाहता था, लेकिन रेंजर इसके लिए उससे 2500 रुपए की रिश्वत मांग रहा था. इससे परेशान  रेलकर्मी ने एसीबी के समक्ष इस मामले शिकायत दर्ज कराई.

इस मामले की पड़ताल करने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाया और इसके बाद रेलकर्मी को नोटों पर कलर लगाकर रेंजर को रिश्वत देने के लिए भेजा. 

एसीबी के डीएसपी एस तिर्की की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई के दौरान जब रेंजर और उनके कंप्यूटर ऑपरेटर ने जैसे ही घूस के रुपए पीड़ित से लिए, तभी दोनों का रंगे हाथ पकड़ लिया गया और दोनों की गिरफ्तारी की गई. 

इसके बाद जब एसीबी की टीम ने रेंजर के सरकारी आवास छापेमारी करने पहुंची, तो उसके होश उड़ गए. क्योंकि रेंजर के सरकारी आवास से 99 लाख 2 हजार 540 रुपए नगद बरामद किए गए. एसीबी दोनों को गिरफ्तार कर जामशेदपुर ले गई है, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. 

Advertisement

झारखंड में भ्रष्टाचार मामले में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की गिरफ्तारी और उसके करीबियों पर जारी ईडी की छापेमारी के बाद अब रेंजर के घर से करोड़ रुपए कैश मिलने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तीखी आलोचना करने में जुटे हैं. रेंजर के घर से मिले कैश की फोटो ट्विटर और फेसबुक पर शेयर की जा रही है और कई सवाल उठाए जा रहे हैं. 

@Vanraj_Tabiyad ट्विटर हैंडल से लिखा गया है, ''#झारखंड #ACB ने कल एक करोड़ रुपये के साथ एक रेंजर को गिरफ्तार किया। जब उसके पास नकद इतनी रकम थी तो बाकी इन्वेस्टमेंट कितने का होगा? ऐसे ना जाने ऐसे कितने और वन अधिकारी होंगे। कभी सोचिए कि कितने पेड़ और ना जाने जंगलों का कितना बड़ा हिस्सा काटा गया होगा, इन रुपयों की खातिर...?''

@ExamsFighters ने लिखा, ''#छापेमारी_वर्ष. #ACB ने मनोहरपुर #रेंजर को घूस लेते किया गिरफ्तार, घर से बरामद हुआ करीब एक करोड़ रुपये कैश.'' 

@sauravw91 ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि ''ये है मनोहरपुर रेंजर के घर से ACB की रेड में बरामद ₹1 करोड़ कैश! पता नहीं झारखंड में और ऐसे कितने अधिकारी बैठे हैं जो राज्य को लूटने में लगे हैं.''

(इनपुट: जय कुमार की रिपोर्ट)

 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement