इजराइल दूतावास ब्लास्ट मामले में अब NIA की मदद करेगी खुफिया एजेंसी 'मोसाद'

दिल्ली में 29 जनवरी की शाम इजराइल दूतावास के बाहर आईईडी विस्फोट हुआ था. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. फिलहाल इस हमले में शक की सुई ईरान की तरफ घूम रही है.

Advertisement
इजराइल दूतावास ब्लास्ट मामले में मोसाद करेगी मदद (फाइल फोटो) इजराइल दूतावास ब्लास्ट मामले में मोसाद करेगी मदद (फाइल फोटो)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST
  • इजराइल दूतावास ब्लास्ट मामले में जांच जारी
  • NIA कर रही है मामले की जांच
  • अब जांच में NIA की मदद करेगी मोसाद

इजराइल दूतावास ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के साथ अब इजराइल की खुफिया एजेंसी मोसाद भी जुड़ गई है. मोसाद की एक टीम ने बुधवार को इस संबंध में NIA से मुलाकात की थी. सूत्रों के मुताबिक मोसाद की टीम ने इस ब्लास्ट से जुड़ी कुछ जानकारी NIA से साझा की है. शुरुआती जांच के मुताबिक इस हमले में ईरान का हाथ देखा गया है.

Advertisement

गृह मंत्रालय ने दो फरवरी को इजराइल दूतावास ब्लास्ट केस की जांच NIA को सौंपी थी. जिसके बाद तीन फरवरी को NIA ने केस दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी. 

बता दें, दिल्ली में 29 जनवरी की शाम इजराइल दूतावास के बाहर आईईडी विस्फोट हुआ था. हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी. फिलहाल इस हमले में शक की सुई ईरान की तरफ घूम रही है. NIA नए सिरे से इस मामले में तफ्तीश कर रही है. इजराइली एजेंसियों को इस जांच में जो लीड मिली हैं उसको NIA के साथ शेयर किया गया है. 

दिल्ली के लुटियंस जोन इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के बाहर शुक्रवार की शाम IED विस्फोट के बाद हडकंप मच गया था. मौके से कुछ बॉल-बेयरिंग भी मिले थे. पुलिस के मुताबिक उनका इस्तेमाल बम बनाने में किया गया था. दिल्ली पुलिस को घटनास्थल के पास से एक लिफाफा भी मिला था. इस लिफाफे में एक चिट्ठी थी, जिसमें इजरायल के राजदूत को संबोधित कर लिखा था कि 'ये तो बस ट्रेलर है.' 

Advertisement

भारत पर भरोसाः नेतन्याहू 

धमाके के बाद इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमें भारत पर पूरा भरोसा है. पूरे घटनाक्रम पर प्रधानमंत्री नेतन्याहू को अपडेट दे दिया गया है. धमाके से कुछ देर पहले ही इजरायल की ओर से भारत और इजरायल के बीच राजनयिक संबंधों के 29 साल होने पर बधाई दी गई थी. ट्वीट के साथ वीडियो भी पोस्ट किया गया जिसमें दोनों देशों के बीच मधुर रिश्तों का जिक्र किया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement