‘पुलिस में हमारे जासूस, IPS श्वेता भी कुछ नहीं कर सकतीं’, गंभीर को आया एक और धमकी भरा ई-मेल

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को एक बार फिर धमकी भरा ई-मेल किया गया है. ताजा ई-मेल में दिल्ली पुलिस का भी जिक्र है, पिछला ई-मेल पाकिस्तान से किया गया था.

Advertisement
Gautam Gambhir (File) Gautam Gambhir (File)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:01 AM IST
  • गौतम गंभीर को एक और धमकी भरा ई-मेल
  • इस बार लेटर में दिल्ली पुलिस का भी नाम

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है. 28 नवंबर की रात को गौतम गंभीर को एक ईमेल किया गया है, जिसमें कहा गया है कि सुरक्षा में लगी पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती है. 

जिस ई-मेल आईडी से मैसेज आया है, वह isiskashmir@yahoo.com है. इसमें लिखा गया है कि दिल्ली पुलिस और IPS श्वेता भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. हमारे जासूस पुलिस के अंदर मौजूद हैं, जो तुम्हारे बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं.  

Advertisement

ई-मेल में जिन आईपीएस श्वेता का ज़िक्र हुआ है, वह सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट इलाके की डीसीपी हैं. बता दें कि गौतम गंभीर को हाल ही के दिनों में दो बार धमकी भरे ई-मेल आ चुके हैं, जो कि ISIS कश्मीर ने भेजे थे. 

इन्हें के बाद गौतम गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. गौतम गंभीर को पहले जो ई-मेल आए हैं, उनकी जांच साइबर सेल कर रही है. जानकारी के मुताबिक, ये ई-मेल पाकिस्तान के कराची से किए गए थे.  


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement