'अपराधी या तो जेल में या फिर...'; योगी ने शहीद पुलिसकर्मियों को नमन कर किया यह खास ऐलान

देशभर की सभी पैरामिलिट्री फोर्स और राज्य पुलिस की तरफ से मनाए जाने वाले स्मृति दिवस के मौके पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक पौष्टिक आहार भर्ती में 25 फीसदी की वृद्धि का ऐलान किया.

Advertisement
Smriti Diwas in UP Smriti Diwas in UP

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 21 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST
  • पुलिसकर्मियों के लिए सीएम योगी के खास ऐलान
  • कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल को 2000 रुपये का सिम भत्ता

आज यानी 21 अक्टूबर को देशभर की सभी पैरामिलिट्री फोर्स और राज्य पुलिस की तरफ से मनाए जाने वाले स्मृति दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस साल में शहीद हुए 4 साथियों को याद कर श्रद्धांजलि दी.

शहीद हुए इन चार पुलिसकर्मियों में कॉन्स्टेबल सोनू कुमार, हरविंदर कुमार सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव और कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह का नाम शामिल है. गुरुवार को लखनऊ पुलिस लाइन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सम्मानित किया.

Advertisement

स्मृति दिवस परेड पर मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर रैंक तक पौष्टिक आहार भर्ती में 25 फीसदी की वृद्धि की जाएगी. साथ ही कॉन्स्टेबल और हेड कांस्टेबल को 2000 रुपये सालाना का सिम भत्ता दिया जाएगा

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में कोई भी संगठित अपराधी जेल के बाहर नहीं घूम रहा, अपराधी या तो जेल में है या पुलिस की मुठभेड़ में मार दिए गए.

Martyrs of UP Police

कांस्टेबल सोनू कुमार

2018 बैच के सिपाही सोनू कुमार 8 नवंबर 2020 को आगरा के सैया थाने में उस समय शहीद हुए जब क्षेत्र में गश्त पर थे.  सूचना मिली कि राजस्थान से अवैध खनन से लदे ट्रैक्टर आ रहे हैं. कॉन्स्टेबल सोनू कुमार ने खनन माफियाओं को रोकने की कोशिश की लेकिन खनन माफिया 24 साल के सोनू कुमार को ट्रैक्टर से कुचलकर फरार हो गए.

Advertisement

कांस्टेबल हरविंदर सिंह

35 वर्षीय शहीद कांस्टेबल हरविंदर सिंह 28 नवंबर 2020 को उस वक्त बदमाशों की गोलियों का शिकार हो गए जब मैनपुरी के करहल में विधायक के घर से वापस लौट रहे थे. करहल में बदमाशों ने उन पर हमला बोल दिया. बदमाशों ने हरविंदर सिंह को चार गोलियां मारीं. कॉन्स्टेबल हरविंदर सिंह को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 22 दिन बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

सब इंस्पेक्टर प्रशांत यादव

बुलंदशहर के रहने वाले प्रशांत यादव 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर थे. 24 मार्च 2021 को आगरा के खंदौली थाने में तैनाती के दौरान एक बदमाश के बारे में सूचना मिली. बदमाश की गिरफ्तारी के लिए प्रशांत यादव ने छापेमारी कर दी लेकिन बदमाश ने अचानक प्रशांत यादव को गोली मार दी और प्रशांत यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह

2015 बैच के कांस्टेबल देवेंद्र सिंह कासगंज के सिद्धपुरा थाने में तैनात थे.  9 फरवरी 2021 को नगला ढीमर गांव में शराब माफियाओं ने देवेंद्र सिंह पर हमला कर दिया और बदमाशों से लड़ते हुए कॉन्स्टेबल देवेंद्र सिंह शहीद हो गए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement