'लेडी सिंघम' सड़क पर क्या उतरी, मनचलों की आई शामत

यूपी के बुलंदशहर में छेड़छाड़ की बढ़ती घटनाओं से निपटने के लिए एसएसपी सोनिया सिंह खुद सड़कों पर उतरी. इस दौरान कई मनचलों की शामत आ गई. वहीं कई निर्दोष भी अभियान के लपेटे में आ गए.

Advertisement
एसएसपी सोनिया सिंह एसएसपी सोनिया सिंह

खुशदीप सहगल / राहुल सिंह

  • बुलंदशहर,
  • 07 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

यूपी में बुलंदशहर की सड़कों पर खास मकसद से एक टीम निकली. टीम में शामिल थे कुछ पुरूष और महिलाएं. टीम की अगुवाई एक महिला कर रही थी. दरअसल यहां जिस महिला का जिक्र किया जा रहा है वह कोई और नहीं बल्कि बुलंदशहर की एसएसपी सोनिया सिंह हैं.

जींस-टॉप में नजर आ रही पुलिस कप्तान के इस अवतार को जिसने भी देखा वह हैरान रह गया. दरअसल, शहर में लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ने की शिकायतें मिलने पर एसएसपी ने खुद सड़क पर निकलने का फैसला किया. एसएसपी का मकसद मनचलों को करारा सबक सिखाना था.

Advertisement

एसएसपी की टीम सड़क पर निकली और फिर जिन लड़कों पर भी शक हुआ, उनकी जमकर खबर ली गई. कहीं बाइक पर तीन लड़के दिखे तो उनकी भी शामत आ गई. लड़कियों से छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसएसपी की ओर से शुरू की गई इस पहल की जहां तारीफ हो रही है, वहीं कुछ लोग इस पर सवाल भी उठा रहे हैं.

लोगों का कहना है कि एसएसपी के साथ सादी वर्दी में घूम रहे पुलिसवालों ने बिना किसी पड़ताल के आते-जाते जिस तरह लड़कों पर हाथ साफ किए, उसमें कई निर्दोष भी उनके लपेटे में आ गए. फिलहाल सवाल उठने के बावजूद एसएसपी का यह अभियान शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement